Top 5 Mobile App जो बताएंगे आपके फोन की परेशानी

फोन में किसी तरह की खराबी आने पर उसे सर्विस सेंटर में लेकर जाते हैं। यहां आपको भारी खर्च भी करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले खुद ही चेक कर लें कि उसमें क्या खराबी है तो आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके लिए आप कुछ एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं। साथ ही पुराना फोन खरीदते समय भी आप इन एप्लिकेशन की मदद से जान सकते हैं कि फोन में क्या-क्या समस्याएं हैं। आगे हम आपको ऐसे ही पांच एप्लिकेशन की जानकारी दे रहे हैं जो आपको फोन में उपलब्ध समस्या की जानकारी देंगे।

फोन डॉक्टर प्लस – Phone Doctor Plus

इस एप्लिकेशन की मदद से आप यह आसानी से जान सकते हैं कि फोन में क्या समस्या है। इसकी खासियत है कि यह आपको फोन के हर पार्ट और कंपोनेट की जानकारी देगा। साथ ही यह एप 30 हार्डवेयर आइटम और सेंसर को टेस्ट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसका उपयोग कर आप न केवल फोन की समस्या बल्कि ईयरफोन और माइक्रोफोन को जांच कर उनमें मौजूद समस्या के बारे में भी पता कर सकते हैं। एंडरॉयड फोन उपभोक्ता फोन डॉक्टर प्लस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।

टेस्ट योर एंड्रॉयड – Test Your Android

यदि आप पुराना फोन खरीद रहे हैं तो इस एप का उपयोग जरूर करें। इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि आप जो फोन खरीद रहे हैं उसमें कुछ खराबी समस्या तो नहीं। टेस्ट योर एंडरॉयड एप्लिकेशन में आप केवल फोन की बैटरी, स्क्रीन या कैमरा ही नहीं बल्कि फोन की साउंड, फ्लैश लाइट, टच स्क्रीन, माइक्रोफोन, वाईफाई, GPS और फोन के लगभग सभी पार्ट को चेक कर सकते हैं कि उनमें कोई खराबी तो नहीं। गूगल प्ले स्टोर पर टेस्ट योर एंडरॉयड एप्लिकेशन मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है।

फोन हेल्थ चेक एंड टेस्ट – TestM- Smartphone Condition Check & Quality Report Phone Health Check and Test 

इस एप्लिकेशन का उपयोग कर आप अपने फोन को पूरी तरह चेक कर सकते हैं कि उसके पार्ट में समस्या है। इसमें आप फोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसमं फोन का मॉडल नंबर, ब्रांड, प्रोडक्ट, सीरियल नंबर, डिसप्ले, आॅपरेटिंग सिस्टम, रैम, कैमरा, स्क्रीन और इंटरनल स्टोरेज आदि शामिल हैं। यह एप्लिकेशन भी Google Play Store पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है।

फोन टेस्टर – Phone Tester

यह एप्लिकेशन आपके फोन की पूरी जानकारी चेक करने में आपकी मदद करेगा जिसमें फोन की जनरल जानकारी के अलावा हार्डवेयर और सॉफ्टयवेयर भी शामिल हैं। साथ ही फोन की गारंटी और उसके मैनुफैक्चरिंग डेट, सीरियल नंबर, ईएमईआई भी चेक कर सकते हैं। फोन टेस्टर का उपयोग कर आप यह भी जान सकते हैं कि फोन कितना पुराना है। यह भी मुफ्त डाउनलोडिंग के साथ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

टेस्ट माई एंड्रॉयड फोन – Test My Android Phone

यदि आप अपने एंडरॉयड फोन का हार्डवेयर चेक करना चाहते हैं तो इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको जीपीएस टेस्टर, ब्लूटूथ टेस्टर, कैमरा टेस्टर और साउंड टेस्टर की सुविधा प्राप्त होगी। जिसके बाद आप जान सकते हैं कि आपके फोन में कहीं कोई समस्या तो नहीं। टेस्ट माई एंडरॉयड फोन को उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has 2 Comments

  1. बहुत अच्छी जानकारी.मुझे लगता है की हर एंड्राइड मोबाइल में इनमे से कम से कम दो एप्प होने ही चाहिए.वैसे मोबाइल में बहुत सारी समस्या आती रहती है और हमें समझ नहीं आता है ऐसे में ये मोबाइल एप्प हमारी बहुत मदद कर सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *