आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी

हमारे देश में UIDAI ने 2009 में ये आधार कार्ड का कार्यक्रम शुरू किया था और तभी से लोगो का आधार कार्ड बनने लगा और आज के समय में ये आधार कार्ड भारत के लगभग प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत जरूरी हो गया है ये एक तारक से हमारी नै पहचान बन गया है। इसके बिना आज कोई भी काम नही होता चाहे वो Bank Account हो या वीसा या फिर चाहे कोई भी सरकारी काम हो हमें आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही है। हमारे भारत में आधार कार्ड की ये सेवा निः शुल्क है और इसका उपयोग हमारे भारत में कोई भी व्यक्ति कर सकता है और आज कल के समय में इसका प्रयोग भारत के कई स्थानों पर एक पहचान के रूप में किया जा रहा है।

लेकिन सबसे बड़ी समस्या जो आज आधार कार्ड को लेकर हो रह है वो ये है की उसमे जो विवरण छापा है कभी कभी वो गलत हो जाता है ये परेशानी आप को भी देखने ओ मिलती होगी। आधार कार्ड में जो आजकल की जो सबसे आम समस्या है वो है उसमे लिखे गये गलत नाम व् पता जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बहुत से लोगो के आधार कार्ड में तो उनके नाम की Spelling ही गलत लिखी होती है जिससे उनके कई सरे काम नही हो पाते और कई लोगो के कार्ड में तो Photo ही गलत लगी होती है जिससे वो बहुत परेशान रहते हैं और वो अपने इस आधार कार्ड की जानकारी को बदलना चाहते हैं। लेकिन उनको ये समझ में नही आता की आखिर वो कैसे इस दी हुई गलत जानकारी को बदलें या अंग्रेजी में कहते हैं की अपडेट करना।

Aadhaar Card online Correction Kaise Kare

यदि आप भी आधार कार्ड की इसी समस्या का सामना कर रहे हैं और और अपने Uidai Card Correction में सुधार करवाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है आज हम आपके इसी परेशानी का हल लेकर आये हैं जिससे की आप काफी परेशान हो चुके हैं। आज हम आपको साडी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज आपको पता चल जायेगा की आप अपने आधार को ऐसे Update कर सकते हैं अब आइये जानते हैं उन तरीको इ बारे में जिसके द्वारा आप अपने Aadhaar को Update कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूज़र अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री पा सकते हैं। इसे डाउनलोड कर किसी भी अथॉरिटी की मांग पर उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Correction in Adhar Card – Aadhaar Card Ka Address Online Update – Change – Correct

UIDAI के सीईओ डॉ. अजय भूषण पांडेय के मुताबिक ”इस नई सेवा के ज़रिए यूज़र अपने आधार की अपडेट की गई हिस्ट्री को UIDAI की Website पर देख पाएंगे। हमने इसका बीटा वर्ज़न लॉन्च कर दिया है जिससे ओगो को काफी सुविधा मिलेगी।

1.हमारी इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड धारकों को UIDAI की साइट पर जाना होगा जहाँ से आपको सारी जानकारी मिल सकेगी।

2.इसके बाद आपको आधार Update History पर क्लिक करना होगा।

3.इसके बाद एक न्य पेज खुलकर सामने आएगा जहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (Virtual Id ) और सिक्यॉरिटी कैप्चा (Security Captcha) डालना होगा।

4.इसके बाद यूज़र के Mobile पर एक OTP मिलेगा, जिसे डालने के बाद वह अपने आधार को Update की गई History के बारे में पता लगा सकते हैं।

5.इसे बाद में इसका Print भी किया जा सकता है।

UIDAI के से मिली जानकारी के मुताबिक तो आधार अपडेट हिस्ट्री में तारीख दर तारीख डिटेल की जानकारी मिल जाएगी। जब से आपका आधार जेनरेट हुआ है, तब से लेकर Address, व अन्य चीजों के बारे में आप कोई भी चीज़ पता लगा सकते हैं।

ये पहलू – आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता व मोबाइल नंबर आदि में से कुछ भी हो सकते हैं।

UIDAI के CEO से मिली जानकारी के मुताबिक ”आधार में वर्तमान जानकारी Update करवाना आपके लिए बेहद जरूरी काम है।

इसकी ज़रूरत आपको किसी भी अथॉरिटी में दस्तावेज़ के तौर पर पड़ सकती है। चाहे जॉब हो या स्कूल में एडमिशन, आधार में अपडेट की गई जानकारी आपको भविष्य में हमेशा काम आने वाली है इसलिए इसको हमेशा अप्दते ही रखे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। ”उन्होंने बताया,”आधार ना सिर्फ यूनीक आइडेंटिटी नंबर के तौर पर, बल्कि ऐसा विश्वसनीय दस्तावेज़ है,जिससे कभी भी किसी का भी Online व Offline Verification किया जा सकता है।

Note: आधार कार्ड Update करने की परिक्रिया मै UIDAI डिपार्टमेन्ट किसी भी समय परिवर्तन कर सकता है कृपया अधिक जानकारी के लिए UIDAI की वैबसाइट पर जाकर देखे…

UIDAI Update: Aadhaar मै Mobile Number Change ओर Registered कैसे करे

Aadhaar Data Update Website Link

Aadhaar Card Me Hui Galti Ghar Baithe Kare Thihk

Online Apply For Color Full Voter ID Card

Online PAN Card Banwana Huwa Aasan Jane Kaise

जानिए कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन – How To Apply For Passport Online

जाने कहाँ-कहाँ उपयोग किया गया आपका आधार कार्ड

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *