ये है प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए बेस्ट गैजेटस – Best Gadgets to Increase Productivity

अब वह दिन नहीं है जब आप इतना सारा काम हाथ से करते हैं थे वक्त बदल गया है लाइफ के हर पहलू में बदलाव आ गया है अगर आप एक Businessman है क्या आपको बदलती हुई Technique के साथ में चलना होगा.

आंखें Computer Screen पर और दिमाग में दूसरी Business Deal या काम को लेकर मची खलबली किसी भी बिजनेसमैन के पास एक मिनिट भी व्यर्थ करने के लिए नहीं होता है आपको Hard Work के साथ-साथ Smart Work भी करने की बहुत जरूरत है अपने काम को बनाने के लिए Technical सहायता से Productivity बढ़ाने के लिए आपको कई प्रकार की Gadget का इस्तेमाल करना चाहिए काम करने में सहायक यह Gadgets आपकी काफी हद तक मदद करेंगे Productivity बढ़ाने के लिए आप इन Gadgets का जरूर उपयोग करें और प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाएं टिप्स को फॉलो करें.

वर्चुअल असिस्टेंट – Virtual Assistant

Google, Amazon, Alexa हम जैसे Smart speaker अपने User के लिए कहीं Function Performance करते हैं इंसान के लिए लोगों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे वैसे To do list बनाना अगली Meeting के लिए alarm set करना और यही Time Information Provide करना जैसे कई काम यह Super cool gadget आपके लिए कर सकते हैं इससे आपको कई चीजें याद रखने की जरूरत नहीं होगी और आपका टाइम भी बचेगा

वायरलेस हेडफोन – Wireless bluetooth Headphones

Businessman की Life Teleconference सबसे ज्यादा Busy रहती है काम करते समय एक के बाद दूसरी, दूसरी के बाद तीसरी. अगर आपके पास भी incoming calls को मिस न करने का विकल्प नहीं है तो आप अपने हाथों को आराम दे सकते हैं Wireless headphones का इस्तेमाल करके इससे आप बात करते हैं आराम से घूम सकते हैं काम करते हुए भी बात कर सकते हैं मैं तो आपकी गर्दन में दर्द होगा मैं आपके हाथ थकेंगे कई बार जल्दबाजी में काम करते करते फोन गिरने का डर भी नहीं रहेगा market में Bluetooth Headphone Device आपको आसानी से आपके बजट में मिल जाएंगे जो आप की Productivity कई गुना बढ़ा सकते है

स्मार्टपेन – Digital Pen – Smartpen

स्मार्टफोन कि तरह Livescribe Smartpen भी आपके लिए Helpful है कुछ व्यक्तियों की आदत होती है मैं अपने नोट्स Notepad में Right कर लेते हैं अगर आपके पास अपने सभी नोट्स का Digital document रहे तो कैसा रहेगा तो आप जरुर इस Smartpen की मदद ले सकते हैं यह पेन आपके नोट्स को Automatically text में Convert करके IOS ओर Android device पर Save कर देता है आप इसका उपयोग करके ऑडियो वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं इसका यूज करने से आपको कई तरह के फायदे होंगे तो आप के नोट्स आपको हमेशा काम आएंगे.

स्मार्ट वॉच – Smart Watch

ऑफिस की सीट पर बैठे-बैठे ढेर सारे काम करने के लिए Smart Watch भी एक अच्छा विकल्प है रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम आप Smart Watch की मदद से कर सकते हैं Computer के बीच में बिजनेसमैन को अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है ऐसे में आप Fitbit, apple जैसे Physical activity और दूसरे Health Indicators जैसे कि नींद दिल की धड़कन आदमी को मॉनिटर करने में मदद करते हैं इसमें आप अपनी हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं आपको बिजनेस के लिए तैयार कर पाते हैं मार्केट में कई तरह की अलग-अलग स्मार्ट वॉच उपलब्ध है आप आपकी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं

Desk Mount Arm

Tab या स्मार्टफोन पर पढ़ने के लिए आगे की ओर झुकना ज्यादातर लोगों के लिए नुकसानदायक होता है किसी भी बिजनेसमैन की यह आदत कई बीमारियों को चुनौती देती है लेकिन इसके अलावा कोई विकल्प वहां मौजूद नहीं है यही कारण है कि पीठ में दर्द गर्दन में अकड़न का सामना करना पड़ता है ऐसे में Desk Mount Arm को आप अपने कंप्यूटर के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं इसमें आप अपनी Portable Device को लगा सकते हैं खासकर travel के समय जो बहुत सुविधाजनक है जो आपको कई प्रकार के दर्द से बचाएगी और आप बिल्कुल आराम से काम पर Focus कर सकते हैं

शॉर्टकट का उपयोग – Use of Shortcuts

अगर आप Computer पर काफी टाइम तक काम करते हैं तो आपको Shortcuts का उपयोग जरूर करना चाहिए कंप्यूटर के कई प्रकार के शॉर्टकट्स होते हैं जिससे आप अपना समय बचा सकते हैं अलग-अलग Software का उपयोग करते हैं हर एक सॉफ्टवेयर के अलग-अलग शॉर्टकट होते हैं अपने सॉफ्टवेयर के शॉर्टकट का पता लगाने के लिए CheatSheet या Windows 8 Ultimate Shortcut Install कर सकते हैं

मल्टी टास्किंग – Multi Tasking

एक रिसर्च में सामने आया है कि Multitasking आपके काम पर बुरा प्रभाव डालती है आप एक ही समय पर एक ही काम अगर करते हैं तो आपके प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ जाती है लेकिन कई बार व्यक्ति एक ही साथ कई सारे काम करने की कोशिश करता है जिससे प्रोडक्टिविटी काफी डाउन हो सकती है अगर आप एक टाइम पर एक टास्क पर फोकस करके काम करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी प्रोडक्टिविटी में काफी इंप्रूवमेंट हुआ है

More Related Articles..

Business Promotion कैसे करे – कैसे बनाएं अपने ब्रांड प्रोडक्ट कंपनी की तस्वीर

Mind Map क्या है कैसे बनाये Creative Concept Ideas माइंड मैप

सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी

आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी

Google सर्च के टॉप पर आने के लिए करे इन ट्रिक को फ़ॉलो

क्या आप जानते है Smartphone का Lock कोई भी खोल सकता है.

Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए

ऐसे लगाए पता किसके नाम पर है Sim Card Register

क्या Whatsapp पर आपको Block कर दिया है तो ऐसे करें खुद को Unblock

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *