क्या आप Social Media में अपना करियर बनाना चाहते है

Social media में Active रहना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है।जिन्हें Social media में Active रहने के साथ-साथ ही उसमे Status update करना और अपने status से लोगो का ध्यान खीचना और हर दिन कोई ना कोई Creative Photos को सोशल Networking sites पर update करना उनकी Hobby होती है लेकिन वह लोग यह नहीं जानते है की उनकी यह Hobby उनका करियर बना सकती है जी हां सही पढ़ा है।

आपने तो आइये हम आज उन लोगो के लिए कुछ ऐसा लेकर आए है।जिन्हें Social media पर हर रोज कुछ ना कुछ updent करना पसंद है और इसे से वह अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते है। जो Social media जैसे facebook LinkedIn व Twitter के साथ मोबाइल व Electronics कंपनी IT Sector में अच्छी जॉब कर सकते है ।

Social Media Manager बन सकते है 

किसी भी तरह की Social media site के द्वारा आजकल उसके Product की Marketing करना ही इन दिनों सभी के लिए करियर बनाने का option बनता जा रहा है और इस में दो तरह से ज्यादातर Promotion और Monitoring एक सोशल मिडिया Monitoring manager की जवाबदेही प्रोमशन के तहत सोशल मिडिया की हेल्प से product के प्रति लोगो को जागरूक करना और बिक्री को बढ़ाने,नए नए procuct को लाँच करना जैसे कामो की होती है।

इस करियर में starting में आपको प्लानिग में सहयोग देने Active होकर लोगो को response करना नए Trends को जान कर उस तरह से काम करने और आने वाले प्रोडक्ट में नए trends को ध्यान रखने की होती है। इस तरह से आप सोशल site में अपना करियर बना सकते है। और इस करियर में आपको कम से कम 30 से 35 हजार रुपये तक में आप अपने करियर को start कर सकते है ।

Social media specialist 

Social media specialist पर काम Strategy बनाना और कई तरह की कंपनी से आप को Clients से मिलना होता है साथ ही Social media बात चीत पर पूरी नजर रखनी  होती है ताकि कंपनी या product को कोई भी प्रॉफिट वाले Track को समझ कर उसके अनुरूप कंपनी या product को प्रोमोट कर सके और इस Social media specialist में काम को start करने के लिए कम से कम 20 से 25 हजार रुपये से कर सकते है।

Copywriter 

social site पर Copywriter की डिमांड दिन पे दिन बढती जा रही है। social site पर कोई भी स्टोरी Text format, audio mode और video clip के रूप में दी जाती है जिसे लोग इस पर Writing करके कार्य करते है। जैसे हम Content Writers कहते है

सोशल मिडिया पर क्या पोस्ट करना क्या पोस्ट हो रहा है इन बातो की जानकारी एक Copywriter की होती है।इसके साथ ही Content Development, Content Re-Writing, Editing, Proofreading, E-Mail Writing आदि के काम एक Content Writers के ही होते है इस काम में कोई भी यूज़ 23 से 25 हजार रूपये कमा सकते है।

Graphic designer 

अगर आपकी Drawing सबसे अलग और हट कर है तो आप अपनी इस कला को अपना करियर बना सकते है। और सोशल मिडिया पर Graphic के जरिये विशेष रूप से अपनी एक पहचान बना सकते है। एक Graphic designer का सोशल मिडिया पर मुख्य कार्य शब्दों ,इमेज व Graphic Designer के जरिये अपने Idea को और अच्छी तरह से पेश करना होता है इससे आप 15 से 26 हजार तक रूपए कमा सकते है।

अपने Social Media Account को हैक करने से कैसे सुरक्षित रखें

फेसबुक प्रोफ़ाइल सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Lock Feature

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *