E-wallets KYC कैसे करे

paytm जैसी डिजिटल ई-वॉलिट्स का उपयोग काफी हद तक सभी लोग करते है जिसका इस्तेमाल करने से हमारा काफी समय और कैश देने से भी बचते है लेकिन कुछ दिनों से ई-वॉलिट्स payment के लिए आरबीआई ने KYC को अनिवार्य कर दिया था जिसकी अंतिम तारीख 28 फ़रवरी तय की गई थी जोकि अब ख़त्म हो चुकी है ऐसी स्थिति में जिन लोगो ने अपना KYC अपडेट नहीं किया है उन लोगो को ई-वॉलिट्स का इस्तेमाल करने में काफी परेशानियाँ आ रही है लेकिन वह अपना KYC इस प्रकार से पूरा कर सकते है.

कैसे करे  KYC की प्रक्रिया को पूरा  :-

अभी प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट कंपनियां या ई-वालेट फर्म मिनिमम केवाईसी से अपना काम चला रही है जिसके लिए केवल उन्हें अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है क्योकि इसमें आपके पैन या आधार कार्ड की कोई मांग नहीं की गई है वही KYC की प्रोससे को पूरा करने के लिए आपको प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट अकाउंट को आधार से जोड़ना होगा ये काम आप अपने मोबाइल नंबर और ऐप पर जाकर एंव KYC सेंटर पर जाकर पूरा कर सकते है फिलाल हम आपको सोडेक्सो, ओला मनी और पेटीएम के लिए KYC की प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.

Ola Money के लिए  :-

• ब्राउजर का यूज करके आप आधार कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक कर सकते है .

• इसके बाद में इस लिंक पर क्लिक करे https://accounts.olacabs.com/? returnurl=https%3A%2F% 2Faccounts.olacabs.com%2Fkyc% 3Fcnl%3Demail

• इस में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपके पास में एक पासवर्ड आएगा उसे भी डाले.

• अब आधार नंबर डालना है उसके वेलिडेशन के लिए OTP डालने की Formality करनी होगी .

• जैसे ही आप OTP submit करते है आपकी प्रोसेस कतम हो जाएगी.

• ऐप के द्वारा Ola Money में drop down से ओला मनी को चुनना है.

• इसमें आपको ऊपर की तरफ KYC अपडेट करने के लिए टैब देखेगा.

• इस में क्लिक करने के बाद में आप आधार को इस अकाउंट से क्लिक कर सकते है.

paytm के लिए प्रोसेस  :-

paytm में आप अपने प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में आपको किसी प्रतिनिधि को बुलाकर या फिर किसी KYC सेंटर में जाकर इसकी प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा.

Sodexo के लिए प्रोसेस  :-

• इस नंबर 9225660070 पर आपको अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज सेंड करना होगा जिसमे आपको कार्ड नंबर टाइप करने के बाद में स्पेस दे कर फिर आधार नंबर लिखना है.

• आप इस लिंक https://kyc.sodexobrs.com/ पर भी जा सकते है जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर कार्ड के अंतिम 4 अंक और कैप्चा कोड डालने होगा.

• अब आपको अपना आधार नंबर डालना है.

• अपने आधार नंबर को वेलिडेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड OTP को डालना होगा.

IRCTC eWallet : कैसे बुक करें Online Confirm Tatkal Ticket ?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *