Windows laptop tracking करने के लिए फ़ॉलो करे ये स्टेप

hello friends क्या आपका laptop कभी खोया है अगर हाँ तो अपने खोएं हुए laptop की location को पता करने के लिए आपको Microsoft windows का Find My Location Feature आपके बड़े काम आने वाला है अब इस fine my device का काम क्या है यह आप लोगो को बता देते है लेकिन आप को एक बार इस फीचर को इनेबल करना होता है जिसके बाद में Windows devices हर रोज आपकी location check करेगा और अगर आपकी device कही खो जाती है या फिर चोरी हो जाती है तो आप इस की help से अपने laptop का पता लगा सकते है की वहां कहा पर है तो आइये जानते है किस तरह से आप इस features का use करके अपने laptop की location tracking कर सकते है.

laptop tracking features कैसे करेगा काम

वैसे यह features केवल device tracking के लिए है और इससे आपका PC lock भी नहीं होगा इस के अलावा अपनी device के welcome के लिए यह उस user की photo भी नहीं ले पाएगे जो इसका use कर रहा है और न ही आप Alarm play कर पाएंगे इस features के द्वारा आपको केवल अपनी device की location के बारे में पता चलेगा इस के साथ ही microsoft आगे आने वाले टाइम में इसमें और features जोड़ सकता है लेकिन अभी के लिए सिर्फ इसमें इसके अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता है.

वही इस की location पता करने और check करने के लिए आपके पास में internet होना बहुत ही जरुरी है इस features का use करने के लिए आपको device पर आपका Microsoft account का होना और device में GPS chip, cellular connection या फिर locket करने के लिए किसी भी तरह के option होना जरुरी है यह पूरी Process आपको किसी भी पुराने laptop में नहीं मिल सकता है क्योंकि यह features आपको केवल new desktop पर ही मिलेगा इस लिए इस option को इनेबल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ॉलो करने होगे उसके बाद में आप अपने खोएं हुए laptop का पता लगा सकते है.

step 1 सबसे पहले start Menu पर क्लिक करे और उसमे सेटिंग्स को चने .

step 2 Updates and security पर क्लिक करे इसके बाद में आप सेटिंग्स App में find my device पर जांए .

step 3 इस option को इनेबल करने के लिए आपको Microsoft account में login करना होगा.

step 4. फिर इस features को इनेबल करने के लिए find my device off के लिए change पर क्लिक करे

step 5 अब इस के साथ सेव my device’s location periodically के option को on कर दे .

step 6 यदि आपको अपनी device को track करना है तो आप इस account.microsoft.com/devices पर जा सकते है और इसे track कर सकते है.

GPS क्या है, जीपीएस कैसे काम करता है?

Google Maps को Live Traffic का हाल कैसे पता चलता है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *