बस एक मिनट में Old Mobile को यहाँ बेचिये

व्यक्ति कई बार अपनी पुरानी चीजो को बेचना चाहता है और उसके बदले कुछ अच्छी चीज को खरीदना चाहता है लेकिन कई बार आपके द्वारा बेचीं गई वस्तु की सही कीमत आपको मिल नहीं पाती है. जिस वजह से आप आपनी पसंद की कोई अन्य वस्तु खरीद नहीं पाते है. आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की जानकारी बताने जा रहे है जो आपको आपकी प्रोडक्ट की सही कीमत आपको देगे.आप इन साईड्स से अपने Mobile ,Tablat , Computer या अन्य किसी भी इलेक्ट्रानिक गैजेट को बेच सकते है.

इन साईड्स की सबसे अच्छी बात यह है की आपके द्वारा बेचीं गई चीज के लिए आपको किसी खरीदार के इन्तजार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप अपना gadget sites पर डालिए और उसकी कंडीशन के अनुसार उसकी कीमत कम्पनी आपको बता देगी. यदि आपको वह कीमत सही लगती है तो आप उसे बेच सकते है. बेचने के बाद कम्पनी से एक व्यक्ति आयेगा जो आपसे आपका गैजेट ले कर आपको उसकी सही कीमत दे जायेगा.

Karma Recycling

यह साइट्स अपने गैजेट्स को बेचने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है कर्मा रिसाइक्लिंग साइट्स भी अन्य कम्पनियों के जेसी ही आपको आपके गैजेट की सही कीमत उसी समय बता देती है. जिसकी सहायता से आप अपने गैजेट की सही वेल्यु बताकर उसे बेच सकते है. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की कर्मा रिसाइक्लिंग ने एक मिशन की तरह कार्य करते हुए अभी तक करीब 3 लाख, 60 हजार कई प्रकार के गेजेट्स खरीद लिए है.

Budli

कहा जाता है की इस कम्पनी की शुरुआत करीब 2013 में की गई थी. इसका एक ही लक्ष्य था लोगो के पास से उन Gadgets का कलेक्शन करना जो उनके काम में नहीं आते है साथ ही उन्हें वह गेजेट्स उपलब्ध करना जो उनकी आवश्यकता हो . इस साईट्स पर आपको बाजार मूल्य से भी कम मूल्य पर कई प्रकार के पुराने गेजेट्स भी मिल सकते है.

ReGlobe

कई बार व्यक्ति अपनी टीवी को बेचने के लिए कई प्रकार की जुगाडू तरकीब करता है लेकिन अब आपको अपने प्रोग्रामिंग गेजेट्स बेचने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी क्यों की ? रिग्लोब पर आप बड़ी आसानी के साथ अपनी TV. computer, mobile के साथ साथ अन्य कई प्रकार के गेजेट्स को बेच सकते है. यहाँ पर आप Cashify मोबाइल App का यूज़ कर सकते है.

Atterobay

यदि आपको आईफोन चलने का जुनून है तो आप एटरबे से सस्ती कीमत पर आई फोन खरीद सकते है साथ ही आप अपने स्मार्टफोन एटरबे पर बेच सकते है. यह साइट्स सिर्फ आपके फोन खरीदती और बेचती है.

www.olx.in ,

indore.quikr.com,

www.gazelle.com,

www.91mobiles.com,

www.usell.com

पर भी आपको अच्छी डील मिल सकती है.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *