Bitcoin क्या और कैसे काम करता है Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं

Bitcoin एक नई और Digital Currency है जो की computer networking पर आधारित भुगतान हेतु इसे निर्मात किया गया है bitcoin को 2008 में सातोशी नकामोती नामक एक Engineer ने बनाया था उस टाइम उसकी वैल्यू हमारे इंडिया में 1 रूपए से भी कम की थी लेकिन 1 bitcoin की कीमत 3854.77$ की है जिसे हम इंडियन रूपए में 2522882.15 के आस-पास होती है अब आप इस की कीमत देख कर यह अंदाजा लगा सकते है की bitcoin की डिमांड कितनी ज्यादा हो गई है जैसे प्रकार से इंडिया में 1 रूपए के 100 पैसे होते है ठीक उसी प्रकार से ही 1 bitcoin के 100,000,000 सातोशी के होते है सातोशी नाम bitcoin बनाने वाले सातोशी नकामोती के नाम से ही पड़ा है.

Bitcoin एक ओपन सोर्स है जिस पर किसी प्रकार की कंपनी या कोई संस्था का कंट्रोल नहीं है और इस Currency पर किसी भी तरह का कोई भी Government का साथ नहीं है इस लिए Bitcoin को खरीद के आप उससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है और Bitcoin की वैल्यू में कई तरह के उतार-चढाव आते ही रहते है यही नहीं बल्कि Bitcoin तो एक share market के जैसा है जिससे आप online स्टोर करके ज्यादा से ज्यादा कीमत आने पर बेच भी सकते है लेकिन क्या आपको यह पता है की यह Bitcoin कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है तो आइये जानते है इसके बारे में.

Bitcoin कैसे काम करता है

सबसे पहले इसका use करने के लिए consumer को computer या मोबाइल पर एक डिजिटल Wallet install करना पड़ता है जोकि एक तरह का मुफ्त software होता है यह आपका Bitcoin Account बनाता है और यह Wallet तीन प्रकार के होते है software Wallet computer पर install होता है मोबाइल Wallet मोबाइल पर install होता है आखिरी में web Wallet ये कंपनी की website पर install रहेगा जो Bitcoin की Facilities प्रदान करती है.

जैसे ही आप का Bitcoin account बन जाता है उसे ही consumer online संपादन के लिए use कर सकते है वहां जो Bitcoin Payment स्वीकार करती है consumer को पता भेजती है जहाँ पर consumer अपना online संपादन कर सकते है यहाँ पर संपादन तो मात्र कुछ Moments में हो जाता है लेकिन Confirmation के लिए कम से कम 10 मिनट का टाइम लगता है वही सार्वजनिक तौर पर सारे consumer एक दुसरे के खाते का बैलेस देख सकते है लेकिन किसी के भी खाते में एंट्री नहीं कर सकते है.

अब Bitcoin से पैसे कैसे कमाएं जाते है

यदि आप लोगो Bitcoin से पैसे कमाना चाहते है तो आप इन 3 तरीको से पैसे कमा सकते है

1. Bitcoin sell

यदि आपके पास में पैसे है तो आप उससे Bitcoin खरीद ले और जब भी उस Bitcoin की वैल्य बढ़ जाए तो उस वैल्यू में Bitcoin को बेच कर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है जैसे अगर अभी Bitcoin ख़रीदा तो उसकी वैल्यू 756$ है और कुछ दिनों में इसकी वैल्यू बढ़ कर 3000$ हो जाता है तो आप उसे बेचकर 166$ कमा सकते ही जोकि बल्क़ि ही share market की तरह काम करता ही और यह Bitcoin से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.

2. sell product

दूसरा तरीका यह है की यदि आप कोई product बेचना चाहते है तो उसे बेचकर उसके बदले में Bitcoin ले सकते है और फिर जब भी Bitcoin की कीमत बढेगी तो आप इसे बेच सकते है.

3. Bitcoin Mining

Bitcoin कमाने के लिए हमे आवश्यकता पड़ती है बहुत ही अच्छे प्रोसेसे वाले computer की जिसका hardware अच्छा हो अब कैसे कमाएगे Bitcoin वैसे आपको यह तो पता चल ही गया है की Bitcoin online payment के लिए use किया जाता है जब भी कोई Bitcoin से payment करता है तो उस payment को verify करने के लिए कई तरह के maths की problem होती है जिन्हें सॉल्व करने के लिए एक अच्छे computer की बहुत ही जरुरी होता है यदि आपका computer इतना पावरफुल है की वह problem को सॉल्व कर सके तो उसके लिए आपको कमीशन के रूप में कुछ Bitcoin मिल सकते है लेकिन यह तरीका थोडा-सा मुश्किल होता है.

Cryptocurrency क्या है, क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के क्या फायदे हैं?

Crypto Mining in Hindi: क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है, Bitcoin Mining कैसे होती है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *