Gmail inbox GDPR में होंगे इस तरह के बदलाव

अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जल्द ही आपका जीमेल Inbox बदलने जा रहा है। Google जीमेल में कुछ नए और बड़े बदलाव करने जा रहा है। गूगल द्वारा जी स्वीट अकाउंट्स ऐडमिनिस्ट्रेटर्स को भेजे गए एक ई-मेल में इन बदलावों का खुलासा हुआ है।गूगल जीमेल में बड़े बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए अपडेट के बाद जीमेल का लुक बदल जाएगा। इसके साथ ही जीमेल में कई नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। दरअसल हाल ही में गूगल ने अपने एक जीमेल सूट यूजर को एक मेल भेजा। मेल में कहा गया है कि गूगल जीमेल का नया वेब वर्जन लाने जा रहा है।

किये जायेंगे ये बदलाव

जीमेल के नए अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स या आप्शन मिल सकते हैं अपडेट के बाद जीमेल के नए लुक में यूजर्स गूगल कैलेंडर को सीधे जीमेल से ही एक्सेकस कर सकेंगे। इससे आउटलुक का प्रयोग करने वाले यूजर्स को बहुत ज्यादा सरलता होगी।

ये होंगे नए फीचर्स –

गूगल के इस मेल से पता चला है कि जीमेल में जल्द ही 5 बड़े बदलवा होने जा रहे हैं। Gmail के नये अपडेट में ये बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे :-

Snooze

यूजर किसी भी नए मेल को Snooze कर सकेंगे। ये फीचर बिल्कुल अलार्म स्नूज़ की तरह कार्य करेगा। इस फीचर की मदद से Snooze किया ईमेल कुछ देर बाद आपके इन बॉक्स में शो करने लगेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स उन मेल को इनबॉक्सज से हटा सकेंगे जिनका रिप्लाकइ वो तुरंत नहीं दे सकते हैं।

Auto Reply

नए अपडेट के बाद आइफोन व एंड्रायड के यूजर्स अपने जीमेल में Auto Reply का ऑप्शरन एक्टिव कर सकेंगे।

Offline

जीमेल में ऑफलाइन मेल को भी और बेहतर किया जाएगा | गूगल मैप की तरह ही जीमेल में भी ऑफलाइन फीचर को शानदार बनाने को लेकर गूगल की तरफ से कार्य किया गया है | हालाकि गूगल की तरफ से नयी डिजाइन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है |

फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेंगे यूजर्

फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेंगे। फेसबुक पर जल्द आपको एक फीचर मिलेगा, जहां से आप अपनी सारी जानकारी को डाउनलोड कर उसे सेव कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम का ये फीचर अगले अपडेट में यूजर्स को दिखाई देगा।

इंस्टाग्राम का बयान

डाटा डाउनलोड को लेकर एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम डाटा का फेच करने के लिए एक नया टूल लाने जा रहे हैं। इसके बाद अब यूजर्स अपने डाटा को इंस्टाग्राम के सर्वर से सरलता से डाउनलोड कर सकेंगे। इन डाटा में वीडियो, फोटो व मैसेज शामिल होंगे।

क्यों किया जा रहा ये बदलाव

फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देने जा रही हैं। दरअसल हाल ही में यूजर्स के डाटा को लेकर यूरोपियन यूनियन ने एक बिल पास किया है। यूरोपियन यूनियन द्वारा पास किए बिल का नाम जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्लूयलेशन (GDPR) है।

GDPR के तहत अब सभी टेक कंपनियों को यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देना जरूरी होगा। बिल में इस बात पर जोर दिया गया है कि डाटा डाउनलोड की सुविधा 25 मई 2018 से पहले टेक कंपनियों को देनी होगी। GDPR टूल के तहत अब कोई भी उपभोक्ता किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेगा। इस सुविधा के बाद यूजर्स जान सकेंगे कि किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी कौन सी जानकारी मौजूद है।

Spam in Hindi: स्पैम क्या है, Spam से कैसे बचें?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *