घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

आज के दौर जितना पैसा कमाओ (earn money online ) उतना काम है बड़े तो बड़े आज कल के बच्चो के शोक भी इतने बड़ गए है की उनके खर्चे बड़ो से ज्यादा होने लगे है.स्टूडेंट को आये दिन पेसो की जरुरत पड़ती रहती है. खास कर उन्हें जो अपने घर से दूर रहते है और पढ़ाई करते है. लेकिन उनके माता पिता उनकी आवश्यकता अनुसार ही उन्हें पैसे देते है जो उन्हें कम पढ़ते है.

आज हम स्टूडेंट के साथ आपको भी Internet के माध्यम से पैसा कमाने के नायब तरीके बताने जा रहे है जिनकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है. Online Paise कमाने के बहुत से तरीके है जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते है कुछ ऐसा ही एक विकल्प ब्लॉगिंग है.

Make Money Tips in Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option

ब्लॉगिंग : यदि आपको लिखने का शोक है तो आपके लिए Blogging सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आप ब्लॉगिंग कर अपनी जरुरत अनुसार पैसे कमा सकते है. ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आप अपने टॉपिक्स तैयार कर लीजिये. फिर उन Topics पर लिखना चालू कर दीजिये. लेकिन एक बात का खास ध्यान रहे की आप जिन टॉपिक्स पर ब्लॉगिंग कर रहे है वह लोगो के काम का भी होना चाहिए नहीं तो आपकी मेहनत किसी काम की नहीं रहेंगी.

E-Mail पढ़ कर कमा सकते है 15,000 रूपए महीना

ऑनलाइन ट्रेनिंग : कई व्यक्तियो को पढ़ने लिखने के साथ पढ़ने का भी शोक रहता है, ऐसे व्यक्तियों के लिए यह ऑप्शन सबसे बढ़िया है. आप घर बैठे बड़ी आसानी के साथ किसी को भी पड़ा सकते है साथ ही Online training भी दे सकते है.

सेवा दे कर : पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं सिर्फ आपमें हुनर होना चाहिए की आप किस तरह सामने वाले अपने काम से इम्प्रेस कर उसकी जेब से पैसा निकलवाते हो. आप दुसरो के Business में हाथ डाल कर अपना टेलेंट दिखा सकते हो.

UPI Se Kare Payment Janiye Puri Process

फ़ालतू प्रोडक्ट बेचे : Internet पर बहुत सी ऐसी साइड है जहा पर हमारी बेजरूरती चीजों को बेच सकते है जिसका उदाहरण OLX और उसी की तरह अन्य कई साइड है. जहा पर आप बेकार चीजों को बेच कर पैसे कमा सकते है.

जैसा मैंने पहले ही कहा कि आप अपने टैलेंट को फ्री में मत बेचे। आपके बहुत सी बेकार चीज़ें होंगी, जो अब यूज़ की नहीं हैं, जैसे – खिलौने, कपड़े, मूवी, डीवीडी, किताबें और ऐसा ही कुछ। आप ऐसी चीज़ों की अच्छी अच्छी फोटो खींचें और OLX जैसी साइटों पर बेंच दीजिए। इस तरह आप फ़ालतू चीज़ें बेंचकर पैसे कमा सकते है।

OLX पर कैसे बेंचे सामान, कैसे बनाएं Seller Account

सर्वे : जितना समय आप वीडियो गेम में या फिर किसी फालतू काम में लगाते है उतना समय आप ऑनलाइन सर्वे में लगाए तो आप अपनी पॉकेट मणि के बराबर तो पैसा कमा ही सकते है.

नोट्स बेचकर : यदि आप अपने पुराने नोट्स को बेचना चाहते है तो आप Online अपने नोट्स बेच कर पैसा कमा सकते है, लेकिन एक बार का ध्यान रहए की जब आप अपने नोट्स अपलोड करेंगे तब आपको किसी तरह का कोई Payment नहीं होगा लेकिन जैसे ही आपके द्वारा अपलोड नोट्स को कोई डाउनलोड करेंगे तो आपको पैसे मिल जायेंगे.

राइटिंग : कई बार व्यक्ति अपनी पर्सनल साइड नहीं बना सकता लेकिन वह Writing से तो पैसा कमा सकता है. राइटिंग से दुनिया भर में कई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमा रहे है.

Kay Hai Paypal Janiye International Transaction Ki Puri Jankari

फ़ोटो बेचे : कई बार आप फोटो खींच कर फेक भी देते है लेकिन आप इस बात से अनजान है की इंटरनेट पर फोटो भी बिकती है. जी हां यदि आपको फोटोग्राफी का शोक है तो आप बड़ी आसानी के साथ फोटोग्राफी से पैसे कमा सकते है.

YouTube : अधिकतर व्यक्ति ऐसे होते है जिन्हे पड़ने के बजाये वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है. यूटयूब पर आप जरूरत अनुसार वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते है.

इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे

पैसों को लगाएं काम पर, 6 माह से 1 साल तक के Best Investment Option

Top 5 Low Investment Business

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *