5 Mobile Apps Extra Income : वारेन बफेट ने दी थी सलाह

दोस्तों पिछले कुछ सालों में इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। दुनिया भर में करोड़ों लोग इंटरनेट के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी को बदल कर रख दिया है। आज के समय में लगभग हर काम इंटरनेट के जरिए ही करना पड़ता है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंटरनेट के जरिए सारे काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। ऐसे भी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें रोज ऑफिस जाकर देर रात तक काम करना पसंद नहीं चाहते। क्योंकि उन लोगों को यह एक बंधन जैसा लगता है।

Make Money Online – Mobile App Se Paise Kaise Kamaye

वॉरेन बफेट ने भी कहा है कि‍ आदमी को कभी एकल आय पर नि‍र्भर नहीं रहना चाहि‍ए और हमेशा आय के नए स्‍त्रोत बनाने के लि‍ए नि‍वेश करते रहना चाहि‍ए। यही कारण है कि‍आज लोग सि‍र्फ नौकरी पर डि‍पेंड नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि‍बहुत से लोग नियमित ऑफिस न जाकर घर बैठकर ही काम करना पसंद करते हैं। इनमें से कुछ लोगों की पारिवारिक मजबूरियां भी होती हैं, जिससे वे कमाई के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते। इनमें ज्‍यादातर महि‍लाएं शामि‍ल हैं। ऐसे में इनके लि‍ए फ्रीलांसिंग एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में अगर आप अपने इंटरेस्‍ट के टॉपि‍क पर घर बैठकर ही कुछ घंटे दें तो इनकम या ‘एक्सट्रा इनकम’ के दरवाजे अपने लिए खोल सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ ऐप्‍स के बारे में जहां आप अपनी रुचि का काम अपनी तय की गई कीमत पर कर सकते हैं।

Fiverr – Freelance Services

हम यहां आपको पांच ऐसे फ्रीलांसिंग एप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप कहीं भी बैठकर आराम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वह भी अपनी पसंद के अनुसार का काम और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

टास्कर – (Taskkers- Local Freelancer)

यह एक भारतीय एप्लीकेशन है। इस पर आपको अपनी पसंद का काम करने के कई विकल्पों का चुनाव करने का अवसर मिलता है। जिसमें आप अपनी रुचि के अनुसार काम का चुनाव कर सकते हैं। इस ऐप में आपकी कमाई का कुछ हिस्सा कंपनी को जाता है। इसके जरिए आप फोटोग्राफी, आर्टिकल ट्रांसलेशन, वेब डिजाइनिंग के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के काम करके पैसे कमा सकते है।

mobile-apps-se-paise-kamane-ke-tarike-in-hindi

ट्रूलांसर डॉट कॉम -(Truelancer.com)

इस ऐप में आपको अपनी पसंद का काम चुनने का मौका मिलता है। इसमें आपको विभिन्न तरह के काम मिलेंगे जैसे कि – वीडियो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, और टाइपिंग आदि। और यह एप्लीकेशन आपको अलग-अलग पेमेंट का ऑप्शन भी देता है। जिसमें आप Paytm पेपल यूपीआई के साथ-साथ अन्य वॉलेट में अपना पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अन्य लोगों से भी अपना काम करवा सकते हैं वह भी अपने पैसे खर्च करने के हिसाब से।

एफी -(Effi – Freelancer Near Me)

यह एप्लीकेशन आपको आपकी रुचि के हिसाब से काम करने का मौका देगा। इस पर आपको ऑनलाइन ट्यूशन, ट्रांसलेशन, ग्राफिक्स डिजाइन से लेकर फिटनेस ट्रेनर तक के काम मिल जाएंगे। इसमें काम करने के लिए पहले आपको सर्विस ऑफर या सर्विस रिक्वेस्ट करनी पड़ेगी। और सबसे बड़ी बात दोस्तों यह कि इसमें आप अपने क्षेत्र के हिसाब से काम का चुनाव कर सकते हैं।

फ्रीलांसर- (Freelancer-Hire & Find Job)

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है। जिसको फ्रीलांसर के रूप में काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन में आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से लॉगिन कर सकते हैं। और कुछ सवालों के जवाब देकर आप अपनी रूचि के अनुसार प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं। और उस तैयार की हुई प्रोफाइल के अनुसार काम ढूंढ सकते हैं।

जिसके लिए इस पर दो प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं। जिसमें से पहला बेसिक और दूसरा प्रीमियम । यहां मैं आपको फायदे के लिए बता रहे हैं कि आप अपनी शुरुआत बेसिक प्लान से करें और जैसे ही अच्छी खासी कमाई होने लगे तब आप इसका प्रीमियम प्लान अपग्रेड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन भी आपकी कमाई का कुछ हिस्सा अपने मुनाफे के लिए काट लेती है जैसा कि सभी एप्लीकेशन करते हैं।

फीवर- (Fiverr-Freelance Services)

यह भी एक काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है। यहां पर आपको बहुत से कॉलम मिल जाएंगे जहां पर आप अपने पसंद के अनुसार काम का चयन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले आपको अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा जैसा कि सभी एप्लीकेशन में होता है। जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स देनी पड़ेगी जिसके बाद आपका पब्लिक प्रोफाइल तैयार हो जाता है फिर उसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है और इसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाता है।

इन एप्लीकेशन पर काम करने से पहले हमारी आपको एक सलाह है। कि कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले इंटरनेट पर उसके रिव्यू जरूर पढ़ें। और एप्लीकेशन पर काम करने से पहले उसके नियम और शर्तों को अच्छे से जान लें। इसके पश्चात ही अपनी रुचि के अनुसार काम की शुरुआत करें।

गूगल प्लेस्टोर पर इस इस ऐप की रेटिंग 4.6 है। यह ऐप आपको 116 कैटिगरी में काम दिलाने का दावा करता है। यहां आप ब्लॉगिंग, वॉयसओवर, प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में काम पा सकते हैं और काम दे भी सकते हैं। यह ऐप आपको एक रिक्वेस्ट डालने को कहता है, जिसमें आप अपना परिचय, आप जो काम करना चाहते हैं, उसका ब्यौरा भर दें। इसके बाद जरूरतमंद पार्टी आपसे संपर्क करती है और अपने बजट के हिसाब से आपको फी ऑफर करती है। इस ऐप के अधिकृत दफ्तर सैन फ्रांसिस्को, मियामी और न्यूयॉर्क में हैं।

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *