ये Organization देती है गाव मे काम, सैलरी 28 हजार रुपए महीना

World मे ऐसे कई व्यक्ति है जो समाज के लिए देश के लिए कुछ करना चाहते है। लेकिन सही जानकारी न मिल पाने के कारण वह उन व्यक्तियों की पूर्ण रूप से सहायता नहीं कर पाते है जो इसके हकदार होते है, आज भी समाज मे ऐसे व्यक्तियों की कमी नहीं जो देश के लिए जान दाव पर लगा देते है। Cities मे ऐसी कई Institutions (संस्थाए ) हे जो village मे बसने वाले लोगो के जीवन को बदलने का प्रयास कर रहे है। समाज सुधारक इस कार्य को करने के लिए आपको पूर्ण रूप से Training दी जाती है।

कई बार अधिकतर व्यक्ति एसा सोचते है की दूसरों का भला कर के हमे कोन सा लाभ मिलता है तो उनकी यह धारणा भी गलत है यदि आप समाज को एक नई दिशा देने के लिए प्रयास करते है तो आपको इसके लिए पूर्ण रूप से तेयार किया जाता है साथ ही आपको इस कार्य के लिये हर माह 28 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते है, आज हम आपको कुछ एसी ही Fellowship की जानकारी देने जा रहे है जो की ग़रीब ओर बेरोज़गार लोगो की मदद करने के लिए तत्पर रहते है।

Azim Premji Foundation Fellowship:

Foundation Fellowship के अंतर्गत आपको ग्रामीण क्षेत्र मे कम करने का मोका मिलता है। पहले वर्ष आपको इस Foundation मे कार्य सिखाया जाता है जिसके बाद आपको ग्रामीण क्षेत्र मे कार्य करने के साथ ही आपको children को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी सोपी जाती है। इस दोरान यदि आपका Professors अच्छा रहा तो Foundation के साथ ही कार्य करने का मोका मिल सकता है। इस कार्य मे आपको 28 हजार रुपए प्रति महीना आसानी से कमा सकते है।

Teach for India Fellowship:

टीच फॉर इंडिया फेलोशिप India के गरीब एवं पिछड़े हुये बच्चो को समान अधिकार एवं शिक्षा के लिए Teach for India Fellowship देती है । इस Fellowship के अंतर्गत Bengaluru,Hyderabad,Ahmedabad,Mumbai,Chennai,Delhi जेसे Famous Cities मे पढ़ाने जाना पढ़ता है। Organization की तरह से आपको Salary 17,500 रुपए के साथ 5500 से 10 हजार तक Rent Alounce मिलता है ।

Gandhi Fellowship :

Gandhi Fellowship दो साल की होती है जिसके अंतर्गत आपको school का नक्शा बदलना होता है, साथ ही Headmaster के साथ मिलकर बच्चो को पढ़ाने मे सहयोग भी करना होता है। इसमे आपको व14000 Month मिलता है।

SBI Youth Fellowship:

SBI Youth Fellowship महज 13 months का program है। ईस Fellowship मे Graduate व्यक्तियों को Experienced व्यक्तियों किए साथ मिलकर villages मे कार्य करना होता है।

Prime Minister Fellowship Scheme for PHD : सरकार के खर्च पर करें पीएचडी

SBI के साथ ये काम करके कमा सकते है 15,000 रूपए हर महीने

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *