Pen Drive खरीदते से पहले ध्यान रखे ये बाते

Pen drive एक हाइलाइटर पैन की ही तरह दिखने वाला छोटा –सा gadget है जिससे computer से Audio, video और डेटा files को Stored और Change of place के लिए use किया जाता है यह बहुत ही छोटे size की होती है जिसका use USB Company Systems के बीच files के Transfer तथा Storage करने के लिए use किया जाता है और यह आपको अलग-अलग तरह की योग्यता में मिलती है जिसे USB पोर्ट में लगाकर use किया जाता है.

वही एक Microsoft की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है 70% से भी ज्यादा लोग इसे डाटा स्टोरेज करने के लिए Pen drive और Flash drive का use करते है जो की दिखने में तो दोनों ही Pen drive एक ही जैसी होती है लेकिन इन दोनों की speed और Storage Capacity बिल्कुल ही अलग होती है और यही नहीं बल्कि इस के साथ में कई ऐसे ओर भी Factors है जो बहुत ही अलग लोगो होते है आइये जानते है Pen drive की बेस्ट quality के बारे में.

GB नहीं speed होना भी ही जरुरी

आप जब market में Pen drive लेने जाते है तो आप ने इस बात पर ध्यान दिया होगा की 16 GB एक Pen drive 1000 रुपए की है और दूसरी 500 रूपए की और दोनों में ही Storage Capacity एक जैसे है होने के बाद भी यह दोनों अलग-अलग है क्योंकि इन दोनों Pen drive में फर्क सिर्फ इतना है की इन दोनों की speed changes है

Pen drive के दो वर्जन

Shopper आपको दो तरह के Pen drive वर्जन दिखता है जिसमे संजीव झा के अनुसार Pen drive 3.0 और 2.0 वर्जन में आती है वही 3.0 को 2.0 वर्जन से काफी fast माना जाता है 3.0 वर्जन नया वर्जन है और यह 100 MB प्रति सेकंड की speed से डाटा को Transfer करने में आपकी help करती है 2.0 वर्जन 10 से 15 MB speed देती है

इस तरह से ख़रीदे Pen drive

संजीव झा का कहना है की हर Pen drive Manufacturers’ Warranty के साथ ही आती है जिसमे कुछ कंपनियां 5 तो कुछ 7 साल की Warranty देती है ऐसे में आप किसी भी Defect के लिए कंपनी की service Center के पास में जाकर उसे Repair या फिर replacement भी करवा सकते है इस लिए जब भी आप Pen drive लेने जाये तो इन चीजो का हमेशा ही ध्यान रखे.

यदि आप रोजाना use करने के लिए Pen drive लेना चाहते है तो उसके लिए उस Pen drive की speed जरुर check कर ले रोजाना use करने के लिए आप किसी भी नॉर्मल Pen drive का use कर सकते है लेकिन अगर आप को उसमे high speed data Transfer करना है या फिर आपको आपना data password Protected रखना है तो आप उस के अनुसार ही अपनी Pen drive का selection कर सकते है.

Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?

Pen Drive को Ram की तरह कैसे प्रयोग करें

Pen Drive Se Delete Data Kaise Recovery Kare

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *