PUBG Mobile Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है ओर Mobile Computer मै कैसे खेले

कुछ समय पहले एक गेम आया था जिसका नाम था पोकेमोन गो (Pokemon go) इसके बारे में हर कोई बात करने लगा था। यह गेम इतना पॉपुलर हो चुका था कि बच्चा बच्चा इस Game के बारे में जानना चाहता था ओर इस गेम को खेलना चाहता था। लेकिन इस गेम मै जीतना ही मौत साबित हुआ। पोकेमोन गो (Pokemon Go) के कारण कई ऐसी घटनाएं हुई जो छोटे-छोटे मासूम बच्चों की मौत का कारण बनी।

आज हम बात करेंगे एक और गेम की लेकिन यह गेम थोड़ा अलग है इस गेम को आसानी से खेला जा सकता है. किसी भी प्रकार का कोई दुष्परिणाम तो नहीं है खासकर युवाओं में काफी पॉपुलर हो रहा है। हम यहा बात कर रहे हैं सोशल मीडिया और युवाओं के बीच सबसे ज्यादा चर्चित PUBG Game की।

क्या है PUBG Mobile – What is the game PUBG?

यह PUBG Mobile एक Shooter Battles Royal Game है। इस गेम में 100 Player Battleground ग्राउंड में लड़ने के लिए छोड़ दिए जाते हैं। वह मरते दम तक लड़ते हैं उन सभी Player में से जो भी आखरी Player बचता है वह winner बनता है। यह एक तरह का मिशन गेम है। PUBG Mobile सभी प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस और पॉपुलर हो गया है PUBG Game कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है। आप इसे आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

PUBG MOBILE (Player Unknown’s Battle Grounds) को डाउनलोड करने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है। प्ले स्टोर से 100 Million लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे अपने फोन में डाउनलोड किया है। सिर्फ 4 महीने में नया गेम सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। Android device पर PUBG MOBILE के लगभग 10 करोड़ से ज्यादा Download हो चुके हैं। सोशल मीडिया, Youtube या किसी प्रकार न्यूज़ में इस Game की बात की जा रही है

Tencent Gaming Buddy के लिए यह Game सफल सिद्ध हुआ है। इस गेम का कामयाब होना मोबाइल वर्जन आने के बाद ही कहा जा सकता है। जैसे ही PUBG MOBILE डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हुआ इस गेम के साथ लाखों लोग जुड़ते चले गए जिसके चलते इस गेम ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।

कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी गेम पर 20 Million Daily Active Users गेम खेलते हैं पिछले कई दिनों में कंपनी ने सफलता को देखते हुए PUBG MOBILE Game के कई Latest version भी यूजर के लिए रोल आउट किए हैं। आने वाले समय में कंपनी और भी New update लेकर आएगी।

PUBG Mobile Game Computer, Xbox one, Apple और Android platform पर उपलब्ध है।

PUBG Mobile क्या है ओर इस गेम को कैसे खेलें।

PUBG Mobile एक शानदार मोबाइल गेम है जिसे आप अपनी पसंद के प्लेटफार्म पर जाकर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से खेल सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपका Mobile Supportable होना चाहिए।

PUBG Mobile एक Online games है जो आपके (इंटरनेट) Wi-Fi या Mobile Data की मदद से काम करेगा। यहां पर हम अगर एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो एंड्रॉयड 5.1 या उससे Upgrade version होना चाहिए और कम से कम 2GB रैम होना जरूरी है आपके पास जितना अच्छा Hardware Configuration होगा PUBG Mobile उसमें काफी अच्छे से खेला जा सकता है। PUBG Game इंस्टॉल करने के लिए फोन मै लगभग 1.5 GB स्पेस होना जरूरी है।

अगर आपके पास Android Smartphone है और आप उसमें यह गेम खेलना चाहते हैं तो यह बिल्कुल Free है। जी हां एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए PUBG Mobile Game Absolutely Free है आप इसे आसानी से खेल सकते हैं लेकिन कंप्यूटर यूजर को डाउनलोड करने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

PUBG Mobile Game Kaise Khele Mobile or Computer me Kaise download kare Full Details

ऑनलाइन स्टोर Amazon या Flipkart पर 999 रुपये में आपको मिल सकता है ओर अगर कोई ऑफर हो तो काफी कम कीमत में PUBG गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

PUBG Mobile कैसे डाउनलोड करे।

Smartphone user किसी भी Platform पर हो आप अपने App Store पर जाकर PUBG Mobile Game Search करें ओर आसानी से डाउनलोड करें।

PUBG MOBILE Personal Computer System Minimum Requirements

पर्सनल कंप्यूटर पर PUBG Mobile गेम खेलने के लिए यहां से डाउनलोड करें हमारे PC ऑपरेटिंग सिस्टम: 64-bit Windows 7, Windows 8.1, Windows 10, Processor: Intel Core i5-4430 / AMD FX-6300., मेमोरी (Memory): 6 to 8GB RAM, ग्राफिक कार्ड (Graphics) : Nvidia GeForce GTX 960 2GB, DirectX: Version 11. 2GB, इंटरनेट कनेक्शन (Network): Broadband Internet connection, Storage (फ्री स्पेस): 30GB available space.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

This Post Has 3 Comments

  1. Hello it’s me, I am also visiting this web page on a regular basis, this site is actually fastidious and the people are in fact sharing good thoughts.

  2. मित्र हिंदी में जानकारियां शेयर करने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply to bukadepo.net Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *