Technology से जुडी कुछ दिलचस्प बाते

आजकल technology कितनी पड़ गई है क्योंकि आजकल हर काम online होने लग गए और यही नहीं बल्कि हम घर बैठे ही online कई काम कर सकते है यह तो आप सभी लोगो बहुत ही अच्छे से जानते है लेकिन क्या आप technology से जुड़े इन fact के बारे में जानते है जैसे की Apple, Google और HP तीनो ऐसी कंपनियां है जो की सबसे top पर है और सबसे पहले Garage में start हुई थी यही नहीं ऐसे बहुत ही technology fact है जो आपने कभी नहीं पढ़े और सुने होगे लेकिन आज हम आप लोगो को बताने वाले है जिसमे सबसे पहले माउस लकड़ी का बना था. हालांकि इस तरह के fact को सुन कर आप को बहुत ही अजीब लगेगा लेकिन technology के यह बहुत ही popular fact है.

यह है वो दिलचस्प बाते

1. 90% massage delivered होने के 3 मिनट में ही massage पढ़ लिए जाते है.

2. किसी भी website पर पहली banner Ads सन 1994 दिखाई गई थी.

3. क्या आप यह जानते है की E-mail ,वर्ड वाइड वेब आने से पहले आया था.

4. Windows phone store में हर दिन कम से कम 500 Apps एड किए जाते है.

5. अमेरिका में ऐसे 8 करोड़ user है जो केवल इंटरनेट का use करते है ना कि call करने के लिए.

6. अमेरिका में 220 million टन computer trash किए जाते है वो भी हर रोज .

7. वैसे हम एक मिनट में कम से कम 20 बार पलक झपकते है परन्तु computer पर काम करते टाइम म केवल 7 बार ही पलक झपकाते है.

8. google हर साल 15 billion kWh बिजली का use करता है जोकि बाकी देशो से बहुत ही ज्यादा होती है.

9. Radio को 38 साल, tv को 13 साल और Internet को सिर्फ 4 साल लगे 5 करोड़ लोगो तक पहुँचने के लिए.

10. spam कम से कम 17 million टन Co2 पैदा करके इतनी Energy उत्पन्न करता है की 24 लांख घरो में 1 साल तक बिजली चल सके.

11. you tube की सभी video में से 20% music से related है.

12. 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग spam mail मे केवल एक ही user reply करता है फिर भी spammer उससे भी कुछ पैसे कमा ही लेते है.

13. Video games DVDs सन 2008 के बाद में बिकने start हुए थे उसके पहले नहीं

14. Microsoft windows Tutorial को एक ओर नाम से कहा जाता है वो है crash course.

15. 14 सितंबर 1995 से पहले domain बिलकुल free मिलता था.

16. Symbolics.com  सबसे पहला और पुराना domain है

5G Network क्या है 5G Technology के 7 फायदे

Food Technology में बनाऐ Career यहां मिलेंगे नौकरी

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *