Kotak Mahindra Uday Kotak Biography in Hindi

उदय कोटक का नाम आज कोन नही जानता जी हा हम बात के रहे है कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक उदय कोटक की उदय कोटक का जन्म 15 मार्च 1959 को हुआ इनके पता का नाम सुरेश कोटक था। पकिस्तान से आये कोटक परिवार कपडे के बड़े कारोबारी थे, उदय के अंकल और धीरुभाई दोनों आपस से मित्र थे उदय के चाचा का पोलैंड में ऑफिस था। वे एक्सपोर्ट का बिज़नस करते थे, धीरूभाई और वे जब भी पोलैंड जाते थे,

 Executive Vice Chairman And Managing Director Of Kotak Mahindra Bank

उदय का परिवार इतना सक्षम था, कि उदय का एडमिशन कॉन्वेंट में करा सकता था, लेकिन उनके दादाजी गांधीवादी थे, इसलिए “हिंदी विद्या भवन” में उनका एडमिशन कराया गया। पर खास बात यह भी थी कि स्कूल का उद्घाटन मोरारजी देसाई ने किया था। उदय हमेशा की तरह अव्वल रहे और उन्हें सिडने हम कॉलेज में एडमिशन मिला, वहां भी उन्होंने अच्छी पड़ाई की, पर उन्हें वहा एक साल ज्यादा लगा। उदय कोटक क्रिकेट और सितार के बहुत शौकीन थे।

सर पर लगी चोट

उदय सितंबर 1979 में एक दिन क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक ही बॉल सिर में आकर लगी। और वो मैदान में ही बेहोश हो गये, परिवार वालो ने देखा तो तुरंत ही अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टर की बात सुनकर सबके चेहरे पर मायूसी छा गयी। डॉक्टर ने बताया की उदय को ब्रेन हेमरेज हुआ है और तुरंत हि ऑपरेशन करना पड़ेगा। और एक साल का ब्रेक उनकी पढाई पर लग गया, लेकिन दुनिया को हारने वाले खुद खा हारते है , साल भर बाद जब उन्होंने परीक्षा दी तो Bombay University में टोपर रहे। परिवार वालो से जिद की और जमनालाल कॉलेज में एडमिशन लिया ,वह से उन्होंने MBA किया।

जीत से लिया ऑफिस

मुंबई के फोर्ड इलाके की नवसारी बिल्डिंग में परिवार का पुश्तैनी ऑफिस था। वह पर अक्सर उदय भी जाया करते थे। परिवार वाले उन्हें यहा पर अपना कारोबार जमाने की उम्मीद लेकर मन में बेठे थे। लेकिन बात नहीं बनी, उदय वह पर कोई कारोबार नही करना चाहते थे वो हिंदुस्तान लीवर में नौकरी करना चाहते थे। जब उन्होंने घरवालो के सामने नोकरी की बात खी तो पिता ने उन्हें समझाया कि नौकरी से कुछ हासिल नहीं होगा। तब उदय ने कहा-मैं परिजनों के साथ काम नहीं कर सकता, क्योंकि हर फैसले के लिए इतने बड़े परिवार में हर आदमी की हामी चाहिए रहती है। पिता ने पूछा तुम क्या चाहते हो, उदय बोले- मैं Financial Consultant करूंगा। फिर पिता ने हार मानकर उन्हें उसी ऑफिस में उनको 300 वर्ग फीट की जगह दे दी।

शुरू की Financial कंसल्टेंसी

जब उदय ने अपना ऑफिस खोला, उन दिनों बैंक जमाकर्ताओं को 6 % और Interest on loan 16.5 % लेती थी। उदय अपना काम कर ही रहे थे की एक दिन उनकी मुलाकात टाटा की कंपनी नेल्को का फाइनेंस देखने वाले एक व्यक्ति से हुई, उस वक्त नेल्को बाजार से तब पैसा ले रही थी। नेल्को से पैसा लेने की बात उदय ने अपने मित्रों से करने को कहा। और किस्मत से उनकी बात बन गई और नेल्को को उन्होंने पैसा दिया। 1980 में कई विदेशी बैंकों ने भारत में दफ्तर खोले। और तब उदय को Finance जुटाने के और अवसर मिले। 1985 को वे अपने लिए भाग्य का दरवाजा खुलने जैसा मानते हैं।

आनंद महिंद्रा से मुलाक़ात के बाद कोटक महिंद्रा की शुरुआत

ग्रिंडलैज में उनके दो दोस्त थे, सिडनी पिंटो और मेंटर। एक दिन बातचीत के दौरान पिंटो ने उनसे खुद का फाइनेंस कारोबार शुरू करने को कहा। और इसी साल उनकी मुलाकात पल्लवी से हुई, जो जीवनसाथी बनी। इसी साल आनंद महिंद्रा से भी मुलाकात हुई, जिनकी महिंद्रा ऑगीन के लिए उदय ने धन जुटाया। आनंद ने भी उनसे खुद का फाइनेंस कारोबार शुरू करने को कहा और 1986 में उन्होंने आनंद महिंद्रा की मदद से 30 लाख रु. से कंपनी शुरू की। इसलिए उन्होंने अपनी बैंक का नाम कोटक महिंद्रा बैंक के नाम से रखा। Kotak Mahindra की शुरुआत इस तरह से 28 वर्ष पहले हुई।

अनिल अंबानी की शादी में उदय की मुलाकात एक दोस्त से हुई, जो FD business से पिंड छुड़ाना चाह रहा था। उदय ने उस कारोबार को 50 लाख में ले लिया। दलाल स्ट्रीट में ऑफिस लिया और 5 वर्ष में ही कोटक Mahindra Merchant Banking में भी आ गई। 1991 में ही कंपनी पब्लिक इश्यू ले आई। उदय को कोटक महिंद्रा में से गोल्डमैन साक्स जैसी ध्वनि आती थी। और एक दिन गोल्डमैन साक्स के हेंक पॉलसन के साथ उन्होंने करार कर लिया। इसके बाद से उनकी सफलता के बारे में दुनिया जानती ही है

Hero MotoCorp Story : कैसे शुरू हुई देश के सबसे बड़ी बाइक कंपनी, कौन हैं पवन मुंजाल?

Amul Success Story : कैसे बनी देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी ‘AMUL’

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *