4G Dual SIM फ़ोन लेने से पहले जान ले ये बाते

hello friends Technical चीजो में से सबसे ज्यादा use किए जाने वाले 4G smart phone है जिनकी बिक्री इंडिया में सबसे में ज्यादा बढती जा रही है साथ ही अभी कुछ दिनों पहले ही Reliance jio कंपनी ने अपना 4G smart phone Launch किया था जिसकी बिक्री में भी खास वृद्धि देखने को मिल रही है हालाँकि Dual sim phone के कई Draw back भी है जिसकी वजह से कई बार user को problem फेस करनी पड़ती है वही Tech expert के अनुसार Dual sim वाला smart फ़ोन खरीदते टाइम में कई तरह की बातो का ध्यान रखना बहुत ही अनिवार्य होता है.

जैसे की फ़ोन के charging Processing और sim slot पर ध्यान देना आवश्यक होता है अगर user ने इन बातो पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें कई तरह की problem को फेस करना पड़ सकता है इस लिए आज आप लोगो Dual sim वाले फ़ोन में आने वाली कुछ ऐसी problem के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी है तो आइये जानते है इन problem के बारे में .

 Dual sim phone अधिक पावर ख़त्म करते है

सिंगल सिंम वाला phone Dual sim phone के तुलना में कम बैटरी ख़त्म करता है और Dual sim वाले user को बैटरी की problem चलती ही रहती है इस लिए जब भी आप Dual sim phone लेने के लिए जाये तो फ़ोन लेते टाइम में उसकी बैटरी कितनी है और बैटरी लिथियम आयन जैसी Dual able technologies से लैस होना चाहिए इस लिए फ़ोन की बैटरी पर ध्यान देना जरुरी है .

 SIM with hybrid slot

smart फ़ोन आजकल hybrid slot वाले आने लगे है यानि की एक slot sim के लिए और दूसरा sim और SD card दोनों साथ में लगाए जा सकते है जिसके लिए फ़ोन में इंटरनल stores ज्यादा होनी चाहिए ताकि आप दुसरे slot में भी sim लगा पाए.

 OS software

पहले smart phone सिर्फ एक ही sim के लिए बनाये गए थे लेकिन बाद में ऐसे अपग्रेड कर दिया गया है और फिरयह Dual sim में तैयार हो गए हालाकिं पहले तो इसे सिंगल sim का वर्जन ही दिया गया था जोकि बहुत फायदे मंद भी है ऐसे में यह देखना बहुत ही जरुरी है की Dual sim फ़ोन में OS दिया गया है या नहीं .

 कई App Dual sim को नहीं करते सपोर्ट

कई तरह के App है जो सिर्फ सिंगल sim को ही सपोर्ट करते है और यदि आप दोनों sim में एक ही app का use करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक Alternatives ढूढना होगा ताकि उससे दोनों डिवाइस में एक सामान app चल सके .

 हर sim की अलग-अलग service

आजकल तो कई तरह की टेलिकॉम कंपनियां आ गया है जिसमे हर कंपनी के कुछ अलग-अलग service होती है ऐसे में यदि आपके दोनों slot में 4G service है या नहीं इस लिए फ़ोन लेते टाइम में ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.

4G Dual SIM फ़ोन लेने से पहले जान ले ये बाते

इस ट्रिक से सिंगल सिम वाले मोबाइल में भी चलेगी Dual Sim

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *