SanDisk SD Cards ज्यादा गर्म और सर्द में भी करेगे काम

Electronic device खरीदते टाइम में हम इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते है की वह device कही पानी में गिर जाएं या वह गलती से हमारे हाथों से गिर जाएं तो क्या वह device फिर से काम कर सकता है शायद् नहीं इस लिए आज हम आपको एक ऐसे SD और micro SD कार्ड के बारे में बताने वाले है जिसे आप ज्यादा गर्म या सर्द और पानी में गिरने के बाद भी इसका use किया जा सकता है इंडस्ट्रियल एसडी कार्ड की एप्लीकेशन में फैक्ट्री ऑटोमेशन, ड्रोन्स जैसे कई फीचर्स की मांग की जाने पर सैनडिस्क ने इंडस्ट्रियल कार्ड के 3 नए सेट को Present किया है तो आइये जानते है इसे थोडा विस्तार में.

• पहले इस SD card की रेंज है 8 GB से लेकर के 64 GB Storage इस में शामिल है ये लगभग तापमान 25 डिग्री से लेकर 85 डिग्री पर काम कर सकती है.

• दूसरी Industrial micro SD समान फीचर्स के साथ आती है लेकिन इसका Storage Variant 128 GB तक available है.

• तीसरी में सैनडिस्क इंडस्ट्रियल XI रेंज के SD Card भी लेकर आई है जो की लगभग 40 डिग्री पर कार्य कर सकती है.

• वैसे सभी card के कार्य करने की Capacities अलग-अलग होती है लेकिन सैनडिस्क के सभी इंडस्ट्रियल कार्ड्स की परफॉरमेंस समान होती है जिसमे आपको कम से कम 10 MB प्रति सेकेड़ राइट की speed के साथ 80 MB प्रति सेकेंड रीड स्पीड और 50 MB प्रति सेकेंड रीड और 50 MB प्रति सेकेंड राइट speed है.

• अभी सैनडिस्क के दोनों ही इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव एसडी कार्ड्स को आने वाले महीनो में OEM के जरिए टेस्ट किया जाएगा लेकिन जब तक आपको इन Cards का wait करना पड़ेगा.

Memory Card में Class का क्या मतलब होता है, SD Card के प्रकार

Memory Card Me SD Kya Hota Hai Jaaniye

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *