भारत में लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही कई लोगों की नौकरियां छिन गई. ऐसे हालत में जो लोग अब बेरोजगार हैं उनके लिए Amazon ढेर सारी नौकरियाँ लेकर आई है. अमेज़न अपने प्रॉडक्ट पहुंचाने के लिए डिलिवरी बॉय की भर्ती शुरू कर रहा है. इसमें काम करके आप चार घंटे में 1000 रुपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं. Amazon Delivery Boy Kaise Bane In Hindi आपको अमेज़न में Delivery Boy की नौकरी कैसे मिलेगी और कितनी Salary मिलेगी. ये सारी जानकारी आप यहाँ पढ़ पाएंगे.
Contents
Amazon में डिलिवरी बॉय की नौकरी
Delivery Boy Jobs at Amazon अमेज़न में वैसे तो हर साल कई सारी डिलिवरी बॉय की भर्तियाँ होती है लेकिन त्योहारों के सीजन में ये भर्ती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस बार Amazon भारत के सभी शहरों में डिलिवरी बॉय की बम्पर भर्ती कर रहा है. Delivery Boy की इस नौकरी में आपको चार घंटे काम करना है जिसमें आपको अपने ही शहर में प्रॉडक्ट की डिलिवरी करनी है. इस काम के लिए आपके पास खुद की बाइक और Driving License होना चाहिए. इस नौकरी में आप जितने ज्यादा प्रॉडक्ट कम समय में डिलीवर करेंगे आप उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे.
अमेज़न में Delivery Boy के लिए कैसे अप्लाई करें?
How to apply for Delivery Boy in Amazon? अगर आप अमेज़न में डिलिवरी बॉय की नौकरी करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अमेज़न की इस लिंक https://logistics.amazon.in/applynow पर जाकर (Online Application) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने शहर में अमेज़न के सेंटर को ढूँढना होगा. आमतौर पर हर शहर में अमेज़न के सेंटर हैं आप अमेज़न के किसी भी सेंटर पर जाकर डिलिवरी बॉय की नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं.
अमेज़न डिलिवरी बॉय की सैलरी
Amazon Delivery Boy’s Salary अमेज़न में डिलिवरी बॉय बनकर आप कितना कमाएंगे ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. अमेज़न की तरफ से डिलिवरी बॉय को 12 से 15 हजार रुपये महीने फिक्स सैलरी मिलती है जिसमें पेट्रोल का खर्च आपका होता है. इसके अतिरिक्त आपको एक पैकेट डिलीवर करने पर 15 से 20 रुपये मिलते हैं. आप दिनभर में जितने ज्यादा Product Delivery करेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी. सैलरी के बारे में सारी जानकारी आपको अमेज़न के सेंटर पर जॉइनिंग करते समय मिल जाती है.
डिलिवरी बॉय के लिए जरूरी चीजे
अमेज़न में डिलिवरी बॉय की नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे और जरूरी योग्यता होना जरूरी है. यहाँ नौकरी पाने के लिए आपके पास खुद का वाहन होना जरूरी है. वाहन होने के साथ-साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड और बीमा भी होना चाहिए. इसके अलावा आपका खुद का ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए. जरूरी दस्तावेज़ में आपका आधार कार्ड, बिजली बिल और पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होना चाहिए.
Zomato, Swiggy या Uber Eats में Food Delivery Boy कैसे बनें?
Food Delivery Apps से कैसे पैसे कमाएं ?
How To Open Online Store अपना ऑनलाइन स्टोर कैसे खोलें?
Udaan Wholesale App क्या है? Udaan App कैसे इस्तेमाल करें?
Lockdown के बाद कौन से Business शुरू करना चाहिए, कौन से है Profitable Business
लॉकडाउन के बाद यदि आप बेरोजगार हैं तो आप इस नौकरी को कर सकते हैं. इस नौकरी को करने से पहले आप ये समझ लें की आप तभी ज्यादा से ज्यादा डिलिवरी कर सकते हैं जब आप अपने शहर को और अपने एरिया को अच्छे से जानते हैं.
7 Best Photo Editor in Hindi