Youtube पर हम सभी तरह-तरह की वीडियो देखते हैं. कई वीडियो को देखकर हम ये सोचते हैं कि हम भी काफी सारी चीजों के बारे में वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते हैं. अगर आप भी Video Making करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिसमें सबसे मुख्य होता है Microphone जिसे हम माइक भी कहते हैं.
शुरुवाती तौर में हम सभी वीडियो बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर लेते हैं क्योंकि आजकल के फोन के वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी होती है जिससे हमें अच्छी वीडियो मिल जाती है. लेकिन फोन हो या फिर कैमरा हो हर डिवाइस में Audio की काफी दिक्कत होती है. फोन और कैमरा में जो माइक्रोफोन दिया होता है वो उतना अच्छा साउंड नहीं रिकॉर्ड कर पता जितना हमें चाहिए होता है.
Video बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के Microphones उपलब्ध हैं लेकिन इन सभी में से एक सही माइक्रोफोन का चुनाव करना बेहद मुश्किल होता है. कई लोगों के पास बजट होता है तो वो महंगे से महँगे माइक को खरीदकर ले आते हैं. और वो काफी अच्छे भी होते हैं. लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं कि यदि आपका बजट कम है और आप वीडियो बनाने की शुरुवात कर रहे हैं तो आपके लिए कौन से माइक अच्छे रहेंगे और आप इन्हें कितनी कीमत तक खरीद सकते हैं.
Contents
Collar Microphone
कॉलर माइक सबसे ज्यादा पॉपुलर माइक है. अधिकतर Indian Youtuber के पास आपने यही माइक देखा होगा. इस माईक को आप अपने कैमरे या फिर अपने फोन मे लगाकर अपने शर्ट पर अपनी गर्दन के नीचे लगाकर आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये बेहद आसानी से आपकी वॉइस को वीडियो के साथ सिंक कर देता है और बहुत अच्छा Sound Record करता है.
अगर आप वीडियो मेकिंग में बिगिनर हैं और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा कॉलर माइक ही खरीदना चाहिए. ये आपके वीडियो के लिए बहुत ही सही Investment होती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप इस माइक को तभी खरीदे जब वीडियो में आप खुद दिखने वाले हैं या कोई और व्यक्ति खड़े होकर वीडियो को प्रिजेंट करने वाला है.
अगर आप Collar mic खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 500 रुपये की शुरुवाती कीमत पर मिल जाता है. इसे आप ऑनलाइन अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर खरीद सकते हैं और ऑफलाइन अपने नज़दीकी मोबाइल या फिर कैमरा स्टोर पर खरीद सकते हैं. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं या प्राइस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर कर सकते हैं.
Collar Mic Voice Recording Microphone for Singing Youtube SmartPhones
Pod Mic
वीडियो मेकिंग कई तरह की होती है. कई वीडियो में आप खुद आते हैं तो कई वीडियो में सिर्फ आपकी आवाज़ होती है और आप कुछ फोटो और वीडियो के माध्यम से वीडियो बनाते हैं. अगर आप सिर्फ Audio को रिकॉर्ड करके ही वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर पॉडकास्ट बनाना चाहते हैं तो आपको Pod Mic लेना चाहिए.
Pod Mic सिर्फ आडिओ को रिकॉर्ड करने के लिए काफी अच्छे होते हैं. इसके अलावा यदि आप कहीं बैठकर विडियो शूट कर रहे हैं तो ये आपके विडियो को बहुत अच्छा लुक देता है क्योंकि ये आपके सामने रखा रहता है और आप एक आरजे की तरह उस पर बोलते हैं जो दिखने में काफी अच्छा दिखता है. अगर आप बिगिनर हैं और सिर्फ बैठकर कोई विडियो को शूट करते हैं तो ये माइक आपके लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकता है.
पॉड माइक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर खरीद सकते हैं. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 3000 रुपये की शुरुवाती कीमत पर खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए या प्राइस चेक करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Shotgun Mic
इस माइक को आपको एक दम शुरुवाती दौर में नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि ये थोड़ा महँगा माइक होता है और इसे सही से इस्तेमाल करने के लिए आपको DSLR Camera चाहिए होता है.
Shotgun Mic काफी ज्यादा पॉपुलर माइक है और कई जगह पर विडियो कैमरा या फिर डीएसएलआर के साथ शूटिंग में इसे आपने देखा भी होगा. ये कैमरा के ऊपर एक मोटी रॉड की तरह दिखता है. अगर आप इसके साथ विडियो को शूट करते हैं तो आपको अपने शर्ट में कोई माइक लगाने की जरूरत नहीं रहती है क्योंकि ये माइक कैमरे के ऊपर लगता है.
Shotgun Mic काफी अच्छी Quality का Audio रिकॉर्ड करता है. ये काफी ज्यादा noise में भी अच्छा Audio Record कर सकता है. आपने शादी या फिर फील्ड रिपोर्टिंग पर कैमरा में इसे लगा हुआ जरूर देखा होगा.
अब बात करते हैं कि क्या आपको इसे उपयोग करना चाहिए. अगर आप अपने Audio की Quality को बहुत अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन ये Collar Mic की तुलना में बहुत महंगा होता है. इसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये खर्च करना पड़ेंगे.
अगर आप अपने वीडियो बाहर की जगहों पर ज्यादा शूट करते हैं, जैसे बाहर जाकर Vlog बनाते हैं तो ये माइक आपके काफी ज्यादा काम आ सकता है क्योंकि ऐसी जगह पर ये काफी अच्छे से audio record करता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं या फिर प्राइस चेक करना चाहते हैं तो दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
YouTube, Vlogging, Wedding Filmmakers and Mobile Journalism
Best Wireless Mic for Youtube in india
विडियो बनाने के लिए आप कई सारे माइक के बारे में जान गए होंगे. अब बात करते हैं उस माइक की जो आजकल काफी ट्रेंड में है और थोड़ा ज्यादा महंगा भी है. इन्हें वायरलेस या ब्लूटुथ माइक कहा जाता है. इनमें दो डिवाइस होती है. एक डिवाइस को आपको अपने कैमरा पर लगाना होता है और दूसरी डिवाइस को आपको अपने पास रखना होता है. इसके बाद ये साउंड रिकॉर्ड करते हैं.
Wireless Mic काफी महंगे होते हैं. इन्हें आपने कपिल शर्मा की शो में भी देखा होगा जहां एक्टर्स के पीछे की तरफ एक डिवाइस लगी रहती है जिसके साथ माइक अटैच रहता है. अगर आप भी उसी तरह का माइक खरीदना चाहते हैं तो आपको 20 हजार से भी ज्यादा रुपये खर्च करना पड़ेंगे. यानि इन्हें खरीदना काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ माइक की परचेस लिंक दे रहे हैं आप वहाँ क्लिक करके खरीद सकते हैं और प्राइस चेक कर सकते हैं.
Shure BLX14/P31 Instrument Wireless System with PGA31 Headset Microphone, H8
Electro-Voice R300E-A Wireless Head Worn Microphone System
Rode Wireless Go – Compact Wireless Microphone System, Transmitter and Receiver
कौन सा माइक खरीदें?
अगर आप Youtube पर नए-नए आए हैं और आप अभी शुरू ही कर रहे हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि आप कौन सा माइक खरीदें जिसकी औडियो क्वालिटी अच्छी हो और वो सस्ता भी हो. तो इसका जवाब है आप कॉलर माइक ही खरीदें. कॉलर माइक में आप Boya के माइक खरीद सकते हैं जो 1000 से 1500 रुपये के बीच आ जाते हैं. इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है और ये काफी लंबे समय तक चलते हैं. अधिकतर यूट्यूबर इसी माइक का इस्तेमाल करके विडियो बनाते हैं.
शुरुवाती तौर पर आपको सिर्फ Coller Mic पर ही अपना investment करना चाहिए. क्योंकि ये माइक आपको किसी और माइक की तरफ नहीं जाने देगा. अगर आप यूट्यूब की जगह किसी और उद्देश्य से विडियो बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में बता चुके हैं कि किस तरह के विडियो शूट के लिए कौन सा माइक अच्छा रहेगा.
Smartphone को Wireless Microphone कैसे बनाएँ?
Voice Typing कैसे करें? कम्प्युटर, फोन Keyboard Settings
Low Price Home Theatre : कम कीमत पर खरीदें बेस्ट ब्लुटूथ होम थियेटर