स्मार्टफोन का उपयोग हम सभी करते हैं और उसमें दिनभर किसी न किसी एप का नोटिफ़िकेशन आता ही रहता है. कभी फेसबुक, कभी व्हाट्सएप दिन भर फोन पर इनके नोटिफ़िकेशन आते रहते हैं. इनके अलावा आपके फोन में गूगल क्रोम के भी काफी सारे नोटिफ़िकेशन आते होंगे. अगर आप इनसे परेशान हो गए हैं और इन्हें बंद करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको गूगल क्रोम नोटिफ़िकेशन कैसे बंद करें? (chrome notification settings) इसका पूरा प्रोसेस जानने को मिलेगा.
Contents
क्रोम नोटिफ़िकेशन क्यों आते हैं? | How do I turn on notifications in Chrome?
आपके स्मार्टफोन में जो Chrome Notification आते हैं इसमें क्रोम की कोई गलती नहीं है. आप खुद उन नोटिफ़िकेशन को ऑन करते हैं जिसके बाद दिनभर आपके स्मार्टफोन पर इनके नोटिफ़िकेशन आते रहते हैं. असल में जब ही कोई वेबसाइट आप गूगल क्रोम के माध्यम से या फिर किसी और ब्राउज़र के माध्यम से एक्सेस करते हैं तो वेबसाइट खुलने के बाद आपसे नोटिफ़िकेशन के लिए अनुमति मांगी जाती है. यदि आप उसमें Allow पर क्लिक कर देते हैं तो उसके बाद उस वेबसाइट से नोटिफ़िकेशन आना शुरू हो जाते हैं. इसी तरह ढेर सारी वेबसाइट के नोटिफ़िकेशन को आप ऑन कर लेते हैं और वो दिनभर आते रहते हैं.
गूगल क्रोम नोटिफ़िकेशन कैसे बंद करें? | How to stop chrome notification?
गूगल क्रोम पर आने वाले नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम को ओपन करें.
– इसके बाद आप गूगल क्रोम की Setting में जाए.
– Setting में आप Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Site Setting का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसमें Permissions के अंदर आपको Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने दो लिस्ट आएगी. एक लिस्ट वो होगी जिसके नोटिफ़िकेशन को आपने ब्लॉक किया है और दूसरी वो जिसके नोटिफ़िकेशन को आपने Allow किया हुआ है.
– जिस वेबसाइट के नोटिफ़िकेशन को आपने Allow किया है. उन पर जाकर थ्री डॉट पर क्लिक करें.
– अब आपको Remove नाम का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
– ठीक इसी तरह दूसरी वेबसाइट के नोटिफ़िकेशन को भी बंद कर दें.
इस तरह आप अपने फोन, कंप्यूटर और लैपटाप में गूगल क्रोम पर आने वाले नोटिफ़िकेशन को बंद कर सकते हैं. और असमय आने वाले नोटिफ़िकेशन से छुटकारा पा सकते हैं. गूगल क्रोम के जरिये आने वाले नोटिफ़िकेशन से कई लोग परेशान रहते हैं. वे यही सोचते हैं कि ये नोटिफ़िकेशन कहाँ से आ जाते हैं. ये नोटिफ़िकेशन आपके पास अपने आप नहीं आते हैं.
Phone by Google : बोलकर बताएगा कौन कर रहा है फोन, गूगल ने लांच किया कॉलिंग एप
DuckDuckGo कैसे Google से बेहतर है, इसे कैसे इस्तेमाल करें?
Google करेगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा इन्टरनेट पर Searching का तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आगे से ये आपके पास नहीं आए तो आप किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करते समय notification के लिए अनुमति न दें. अगर आप अनुमति देंगे तो फिर वो वेबसाइट कभी भी आपको नोटिफ़िकेशन भेजती रहेगी और आप परेशान होते रहेंगे. इसलिए इससे बचने का सिर्फ एक रास्ता है कि आप खुद अनुमति न दे और सुरक्षित रहे. अगर आप कंप्यूटर में इसे बंद करना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर पर Use Quieter Messaging फीचर की मदद ले सकते हैं जिससे नोटिफ़िकेशन बंद हो जाएंगे.