आईफोन का इस्तेमाल दुनिया में कई लोग करते हैं. इसे दुनियाभर के स्मार्टफोन में ज्यादा सिक्योर और भरोसेमंद माना जाता है. वहीं आईफोन एक स्टेटस सिंबल भी है. अगर आप भी iPhone का Use करते हैं तो आपने इसके पीछे लगे Apple Logo पर गौर किया होगा. आमतौर पर ये apple logo सिर्फ दिखने के लिए ही होता है. ऐसा हम सभी समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इस Logo को आप एक बटन के तौर पर या शॉर्टकट की के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस लोगो का उपयोग कैसे कर सकते हैं (How to use apple logo?) और आईफोन में दूसरे कौन से छिपे हुए फीचर्स हैं (iPhone Hidden Features) ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
कई सारे आईफोन यूजर्स स्मार्टफोन में पीछे की तरफ लगे Apple logo के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते हैं. इस पर टच करके आप कई सारे काम कर सकते हैं. Apple iOS 14 के आने के साथ-साथ आईफोन इस फीचर को लेकर आया है. जिसे आईफोन ने BackTap नाम दिया है. इसका इस्तेमाल करके आप कई सारे काम कर सकते हैं.
Contents
Back tap का उपयोग कैसे करें? (Back Tap Feature of iPhone)
Back Tap का उपयोग (Apple Logo Use) करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को iOS 14 से अपडेट करना होगा. इसके बाद नीचे दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.
– अपने स्मार्टफोन की Setting में जाएँ.
– Setting में Accessibility पर क्लिक करें.
– इसके बाद Touch पर क्लिक करें.
– Touch पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ Scroll करें. यहाँ आपको Back Tap का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब Double Tap या Triple Tap में से किसी एक पर क्लिक करें.
– अब आपको उस काम को चुनना है जिसे आप Double या Triple Tap के जरिये करेंगे.
इसे सिलेक्ट करके आप Back Tap feature का फायदा उठा सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं, Display को बड़ा या छोटा कर सकते हैं, डिस्प्ले को स्क्रोल कर सकते हैं. ऐसे कई सारे फीचर इसमें शामिल हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में iOS 14 मौजूद है तभी आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपका फोन iOS 14 को सपोर्ट नहीं करता है तो आप Logo का इस्तेमाल इन सभी कामों के लिए नहीं कर पाएंगे.
आईफोन के छुपे हुए ट्रिक्स (Hidden tricks of iPhone)
आईफोन में कई छुपे हुए ट्रिक्स हैं जो आम यूजर्स को पता नहीं होते हैं. अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आपको iPhone Hidden Tricks के बारे में जरूर जानना चाहिए. क्योंकि ये आपके काफी काम के साबित हो सकते हैं.
One Hand Keyboard
आईफोन हो या कोई और फोन हो इसमें टायपिंग के लिए हमें दो हाथों का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की आप इसके कीबोर्ड को सिर्फ एक हाथ से इस्तेमाल करने वाला कीबोर्ड यानी One Hand Keyboard भी बना सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको दोनों हाथों का इस्तेमाल टायपिंग के लिए नहीं करना पड़ेगा. इस फीचर को ऑन करने के लिए दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.
– आईफोन की Setting में जाएँ.
– General पर क्लिक करें.
– Keyboard पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको One handed Keyboard ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें. ये फीचर ऑन हो जाएगा.
Change Your Location
आईफोन पर आप अपनी लोकेशन को बदलकर अपने दोस्तों को बेवकूफ भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको कंप्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी. जिसकी मदद से आप अपनी लोकेशन को बदल पाएंगे.
– सबसे पहले iSpoofer की वेबसाइट पर जाकर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें.
– सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के बाद अपने फोन को डाटा केबल के जरिये कनैक्ट करें.
– इसके बाद iTunes का लेटेस्ट वर्जन अपने फोन में अपडेट करें. यदि पहले से अपडेट है तो अपडेट करने की जरूरत नहीं है.
– इसके बाद अपने फोन को अनलॉक करें और Trust this computer पर क्लिक करके अपने फोन को कंप्यूटर से कनैक्ट करें.
– इसके बाद सॉफ्टवेयर में Spoof बटन पर क्लिक करें. आपके सामने एक मैप खुल जाएगा.
– इस मैप में आप जो भी लोकेशन दिखाना चाहते हैं उसे दिखा सकते हैं.
इस तरह आप अपने फोन की लोकेशन को बदल सकते हैं.
Download Anything
आईफोन यूजर्स इन्टरनेट से सीधे तौर पर कुछ डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. लेकिन यदि आप अपने फोन में कोई फाइल या कुछ भी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए तरीके से कर सकते हैं.
– App Store पर जाकर Document by Readdle App डाउनलोड करें.
– इन्स्टाल होने के बाद एप को ओपन करें. और नीचे की तरफ आपको Browser का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपको जो भी डाउन्लोड करना है उसे सर्च करें और डाउनलोड करें.
बस इस तरह आपकी फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी.
Download Free Apps
आईफोन के एप स्टोर पर कई सारे एप पैड वर्जन के होते हैं. अगर आप इन्हें फ्री में चाहते हैं तो ऐसा सीधे तौर पर आईफोन पर नहीं होता है लेकिन इसका एक रास्ता है. पैड एप को फ्री में डाउनलोड करने के लिए आप Tutu App को अपने फोन में डाउनलोड करें. इसके बाद सेटिंग में जाकर इसे Trust and Verify करें. बस इसके बाद आप Tutu app की मदद से आईफोन के किसी भी पैड Software को फ्री में डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं.
Shake to Undo
आईफोन का एक कमाल का फीचर है Shake to Undo. इस फिचर का उपयोग आप टायपिंग के दौरान कर सकते हैं. टायपिंग के दौरान यदि आप कोई गलत वर्ड टाइप कर देते हैं तो आप उसे मिटा देते हैं. अगर आप फिर से उसी वर्ड को लाना चाहते हैं तो आप Shake to undo का ऑप्शन चुनना होगा. इसे ऑन करने के लिए आप Setting में जाकर General>Accessibility>Shake to undo पर क्लिक करें. इसके बाद जब भी आप टायपिंग करेंगे तो ये आपको फायदा देगा.
iPhone 12 Mini Review: भारत में पॉपुलर क्यों iPhone 12 Mini?
भारत में खुला Apple Online Stores आपको मिलेंगे ये फायदे
आईफोन से जुड़ी ये कुछ खास ट्रिक्स थीं. अगर आपके पास आईफोन है तो आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन का स्मार्ट यूज कर सकते हैं.