Sandisk 1TB Pendrive Type C Smartphone में कर पाएंगे इस्तेमाल

Technology के इस युग में डाटा कितना Important होता है इस बात को तो हम सभी जानते हैं. अगर हमारा Data Delete हो जाए या Device चोरी हो जाए तो हमें बड़ा दुख होता है. इसलिए हम अधिकतर Data अपने Smartphone में रखते हैं लेकिन स्मार्टफोन में डाटा रखने की भी अपनी लिमिट होती. अगर आप ज्यादा डाटा रहते हैं तो स्मार्टफोन में भी इशू आने लगते हैं. इसलिए आप ऐसी Pen Drive ले सकते हैं जो Computer से भी Connect हो जाए और आपके स्मार्टफोन से भी.हाल ही में Sandisk ने 1TB की Pen Drive लॉंच की है जो काफी खास है.

Sandisk 1TB Pendrive

आजकल अधिकतर स्मार्टफोन टाइप सी USB Port के साथ आते हैं. इनमें स्टोरेज भी बहुत होती है जैसे किसी में 32 GB तो किसी में 64 GB लेकिन जब आप एक बजट Smartphone खरीदते हैं तो आपको थोड़ी कम Storage मिलती है और जब आप इनमें डाटा रखना शुरू करते हैं तो आपकी Storage भरने लगती है. ऐसे में आपको या तो उसमें SD Card  लगाना पड़ता है या फिर आपको Pen Drive खरीदनी पड़ती है.

आप SD Card खरीद तो लें लेकिन उसे बिना Usb Reader के दूसरी डिवाइस में नहीं लगाया जा सकता. आप उसे TV या Computer में सीधे उपयोग नहीं कर सकते. इसके लिए आप ऐसी पेनड्राइव खरीदें जो आपके मोबाइल में भी लग जाए और दूसरी डिवाइस जैसे टीवी, कम्प्युटर और Laptop से सीधे अटैच हो जाए. इसी तरह की Pen Drive Sandisk ने लॉंच की है.

Sandisk की नई Pendrive Type C और Type A Port के साथ आती है. इसमें एक तरफ Type A Port होता है जिसके जरिये आप इसे Computer, Laptop और TV में लगा सकते हैं. तथा दूसरी तरफ इसमें Type C Port होता है जिसे आप सीधे स्मार्टफोन में लगाकर Data Transfer कर सकते हैं.

ये Pendrive E-commerce Website Amazon पर बिक्री के लिए 4 जुलाई से उपलब्ध रहेगी। इसके 32 GB वेरिएंट की कीमत 849 रुपये रखी गई है. इसके अलावा यदि आप 1 TV की Pendrive खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 13,529 रुपये रखी गई है.

ये Pendrive Preloaded Sandisk Memory Zone App के साथ आती है. इससे कंटैंट आसानी से मैनेज होज आता है. इस सिस्टम की मदद से अलग-अलग डिवाइस से कंटैंट को Transfer करने में मदद मिलती है और कंटैंट अच्छे से मैनेज भी हो जाता है. अगर आपके पास टाइप सी Charging Port वाला Smartphone है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद Pendrive साबित होगी. इसमें कई फीचर हैं जैसे

– इसकी पूरी Body Metal की होगी. इसके खराब होने के चांस कम रहेंगे.

– ये पेनड्राइव डाटा 150 MBPS की स्पीड से Read कर पाएगी.

– इस Pen Drive को आप अपने Smartphone में सीधे प्लग करके यूज कर पाएंगे.

– ये Pendrive आपको 32GB, 64 GB, 128GB, 512GB और 1TB की Storage के साथ मिल जाती है.

USB Dongle Adapter और OTG Pendrive क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

How to Connect Bluetooth Earphone/Speaker to Computer In Hindi

Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?

अगर आप कोई नई Pen Drive खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Sandisk की नई पेनड्राइव जरूर खरीदना चाहिए. ये आपको Data Storage के अलावा काफी Comfort Zone उपलब्ध कराती है. अगर आप मोबाइल से Data Transfer के लिए केबल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे इस OTG Pen Drive को ले सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *