Windows 11 का नया वर्जन आ चुका है और हर कोई इस डाउनलोड (Windows 11 download) करके चलाकर देखना चाहता है. हर कोई ये जानना चाहता है कि Windows 11 कैसा है?

Windows 11 को आपके PC या Laptop में चलाने के लिए आपका पीसी सक्षम होना चाहिए. इसके लिए Microsoft की ओर से कुछ Requirement दी गई हैं. यदि आपका पीसी इन Requirement को पूरा करता है तो आप अपने पीसी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

- Windows 11 को चलाने के लिए आपके पीसी में कम से कम 1 गीगाहर्ट्ज का Processor होना चाहिए जो 2 कोर के साथ हो. इसके साथ ही आपका प्रोसेसर 64 बिट वाला प्रोसेसर होना चाहिए. तभी आप विंडोज 11 को अपने पीसी में चला पाएंगे.

विंडोज 11 को चलाने के लिए आपके Computer में कम से कम 4 GB की Ram Memory होना चाहिए. इससे कम रैम के साथ ये काम नहीं करेगा. - विंडोज 11 को चलाने के लिए आपके पीसी में कम से कम 64 जीबी की Hard Disk स्टोरेज होना चाहिए.

आपके पीसी में Trusted Platform Module (TPM) Enable होना चाहिए. - आपके कंप्यूटर में DirectX या WDDM 2.0 Graphic Card होना चाहिए.

आपके कंप्यूटर की डिस्प्ले 9 इंच या उससे बड़ी होना चाहिए साथ ही 720 पिक्सल की डिस्प्ले तो होना ही चाहिए. - Windows 11 को इन्स्टाल करने के लिए आपके Computer में एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए.

सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप Windows 11 को डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए आप किसी Leak version का उपयोग न करें क्योंकि ये आपके कंप्यूटर के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है.

सबसे पहले अपने कंप्यूटर की Update and Security Setting पर जाएँ. - यहाँ Windows Update पर क्लिक करें. - यदि यहाँ पर Windows 11 Update करने का फीचर आपको दिखाई दे रहा है तो पहले उसे डाउनलोड कर लें.

डाउनलोड करने के लिए आपको कम से कम 5 जीबी डाटा की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आप अपने कंप्यूटर को एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन से जरूर जोड़े रखें.

इन्स्टाल करते वक़्त एक बात का ध्यान रखें कि आप कहीं और या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इसका सेटअप डाउनलोड करके इसे इन्स्टाल करने की कोशिश बिलकुल न करें. इससे आपका पीसी खराब हो सकता है और आपको फिर से इसमें विंडोज 10 डाउनलोड करना पड़ सकता है.