पैसों की जरूरत है और लोन चाहिए, लेकिन आपका सिबिल खराब है तो खराब सिबिल पर कैसे लोन मिलेगा?

CIBIL का पूरा नाम Credit Information Bureau Limited है. ये तीन अंकों का एक स्कोर होता है जिसे क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है. इसकी संख्या 300 से 900 के बीच होती है. जिसमें 300 सबसे खराब और 900 सबसे अच्छा सिबिल स्कोर है

लोन लेने के लिए सिबिल की जरूरत होती है ये बात सही है लेकिन क्या होगा जब आपने कोई लोन पहले न लिया और आपका सिबिल क्रिएट ही न हुआ हो. ऐसी स्थिति में बैंक आपकी रेगुलर इनकम के आधार पर आपको लोन देती है

अगर आपका सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो आप बिना किसी दिक्कत के किसी भी बैंक के साथ लोन ले सकते हैं 800 से ऊपर सिबिल स्कोर वाले लोग जिम्मेदार की कैटेगरी में आते हैं जो समय पर अपने लोन की रकम को चुकाते हैं. इस कैटेगरी के लोगों को कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है.

क्रेडिट स्कोर 500 से कम होना बेहद बुरा माना गया है. 500 से कम क्रेडिट स्कोर ये बताता है कि आप लोन चुकाने के प्रति गंभीर नहीं है. आपने पिछले लोन को ठीक से नहीं चुकाया है. इस तरह के स्कोर पर कोई भी एनबीएफ़सी या बैंक आपको लोन देने से इनकार कर सकती है

खराब सिबिल पर लोन कैसे मिलेगा? आपने अभी तक कोई लोन नहीं लिया, जिसके चलते आपका सिबिल स्कोर जनरेट ही नहीं हुआ तो आप अपनी रेगुलर इनकम को दिखाकर उसके आधार पर लोन ले सकते हैं. -

आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आप बैंक या एनबीएफ़सी में बड़ी रकम के लिए अप्लाई न करें. आप कम राशि कर्ज में लें और उसे समय पर चुकाएं. इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा.

पैसों की जरूरत है, आपका सिबिल खराब है और आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो आप एलआईसी की पॉलिसी पर भी लोन ले सकते हैं. ये आपको लोन देने के लिए आपका सिबिल स्कोर नहीं चेक करते हैं.

पैसों की ज्यादा जरूरत है तो आप गोल्ड लोन भी ले सकते हैं. इसमें कागजी कार्यवाही न के बराबर होती है और इसमें सिबिल की भी जरुरत नहीं पड़ती है. इसमें आपको सोने की कीमत का 75 प्रतिशत पैसा लोन के रूप में मिल जाता है.

इस तरह आप जरूरत पड़ने पर खराब सिबिल स्कोर के साथ भी लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं. अगर आप तेजी से अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कर्ज लेते रहना चाहिए और उसे समय पर चुकाना चाहिए