हर टोल टैक्स से गुजरने पर आपको टैक्स देना होता है जो आपकी जेब पर भारी पड़ता है. अगर आप रोडट्रिप में अपना टोल टैक्स बचाना चाहते हैं

अगर आप रोडट्रिप में अपना टोल टैक्स बचाना चाहते हैं तो गूगल आपको उन रास्तों के बारे में बताएगा जहां से आप बिना किसी टोल टैक्स (Google Map Toll Tax feature) के अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं.

Title 3

भारत के साथ कई देशों में काम करेगा ये फीचर गूगल के मुताबिक भारत में इस फीचर को काफी अच्छे से लांच किया गया है. लेकिन भारत के साथ ही इस फीचर को इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका में भी लांच किया जा रहा है.

टोल फ्री रूट की जानकारी मिलेगी | Toll Free Route in India एक तरफ तो आप इस फीचर की मदद से टोल नाकों का और उनके टैक्स का पता लगा पाएंगे वहीं दूसरी ओर आपको गूगल के इस फीचर की मदद से टोल फ्री रूट की जानकारी भी मिलेगी जिनकी मदद से आप इन टोल नाको को बायपास कर पाएंगे और अपनी जर्नी टोल फ्री कर पाएंगे

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले गूगल मैप को अपडेट करें. - इसके बाद गूगल मैप को ओपन करें. - आप जिस स्थान से यात्रा करना चाहते हैं और जिस स्थान तक करना चाहते हैं दोनों को चुनें.

- Direction पर क्लिक करें. - इसके बाद आपको दूरी और समय के बारे में नीचे बताया जाएगा. उसके पास में ही एक छोटा सा Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. - इसके बाद आपको Change Toll Setting का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें. - इसके बाद आप अपनी मर्जी का ऑप्शन चुनकर अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं.