कई सारे चीजे होती है जिन्हे हम Interview मे जाने से पहले जान लेनी चाहिए। जिनसे हमारे इंटरव्यू पर बहुत फर्क पड़ता है

अगर आप कई परफ्यूम लगते है तो ध्यान रखे की Interview मे जाने से पहले लाइट परफ्यूम ही लगाकर ही जाए और अपने साथ मे पेन,घड़ी और रुमाल अपने साथ जरूर रखे

इंटरव्यू के लिए जाने से पहले पूरी जांच कर ले जैसे की कंपनी मे जा रहे है तो वहां के कर्मचारी से भी इंटरव्यू को लेकर पूरी जानकारी निकाल ले।

डार्क कलर का ड्रेस या शर्ट कभी न पहन कर जाए और रेड , ऑरेंज कलर का शर्ट भी पहनकर जाने से भी इंप्रेशन खराब हो जाता है

इंटरव्यू मे कभी भी ऊपर से नीचे तक ब्लैक कलर की ड्रेस कभी न पहनकर जाए

गर्ल्स को इंटरव्यू के लिए अपने स्कर्ट और बॉडी शेप के अनुसार चेज़ करना चाहिए और स्कर्ट की इतनी हो की आपके बैठने पर वह घुटनो से ऊपर न जाए

Interview के दौरान अपनी अंगूठी या कलाई मे बैड जैसी चीजो को इग्नोर करना चाहिए

इंटरव्यू के लिए आप आने कपड़ो के कलर को ध्यान स्वे चुज करे आप ब्लू ग्रे ,ब्राउन ,ब्लैक या व्हाइट कलर्स की शर्ट भी चुन सकते है।

Interview मे आप जो भी कपड़े पहन रहे है वो आपकी बॉडी के साइज के हिसाब से होना चाहिए बहुत ज्यादा टाइट या लूज कपड़े न पहने।