पैसा हर कोई कमाना चाहता है सभी चाहते हैं.कि उनके पास बहुत सारा धन हो लेकिन अपनी जरूरत के मुताबिक ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करना होता है.

बुरी आदतों को तुरंत छोड़ें

कर्ज के बारे में सोचने का अपना तरीका बदलना होगा अगर आप उधार लिए पैसों से ज्यादा पैसा नहीं बना पा रहे हैं

कर्ज लेने के बजाय आप ऐसे Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं तो Zero Percent ब्याज दर ऑफर्स करते हैं. इसके साथ ही आपको अपनी कमाई का 10% हिस्सा Emergency Fund के तौर पर रखना चाहिए 

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कई सारी समस्याएं कम हो सकती है मानसिक तौर पर जो परेशानी होती है वह आपको कम होगी

अपनी Net worth value को जानिए

खुद की नेट वर्थ वैल्यू (Net worth value) खुद की कीमत समझना होगी. इसका सीधा संबंध आप की कमाई से होता है जितना आप खुद को कम समझेंगे उतना ही पैसा आप खुद पर व्यर्थ खर्च करेंगे

पैसा बचाने पर नहीं कमाने पर फोकस होना चाहिए

संसाधन और टैलेंट है उसका उपयोग हम किस तरह से कर सकते हैं. पूरा इस्तेमाल सही तरह से करें. ज्यादा मेहनत करेंगे तो खुद पर कम खर्च करेंगे और ज्यादा कमाने पर ध्यान देकर आप अपना पैसा बचा सकते हैं.

फिजूलखर्ची की आदतों पर रोक लगाएं

फ़िज़ूलख़र्ची से ज्यादा और कुछ नहीं यही पैसा अगर आपके बिज़नेस मैं लगाते हैं तो परिणाम बदल सकते हैं आप कहां ज्यादा खर्च कर रहे हैं और कहां से पैसा बचा रहे हैं.

अपना अनुभव और अपना ज्ञान हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए अपने बिज़नेस की छोटी-छोटी बारिकियों को समझने के लिए आपको छोटे-छोटे कोर्स भी करना चाहिए

व्यवसाय के अलावा भी अगर आप में कोई ऐसा प्रतिभा या शौक है जो करना चाहते हैं इससे आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिल है

अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेहतर बनाएं

छोटी-छोटी बारीकियों को समझना चाहिए ग्राहक की जो Requirement है उसके हिसाब से प्रोडक्ट तैयार होना चाहिए ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप को बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने की दिशा में काम करना जरूरी है