फ्रिज को घर में ऐसी जगह रखें जहा एयर सर्क्यूलेशन की जगह मिल सके. 

 फ्रिज दीवार से कम-से-कम 2-इंच दूर रखने से काफी बिजली बचाई जा सकती है. 

बिजली की बचत के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को बंद करना सही है लेकिन इतना काफी नहीं होता . 

 मेन स्विच बंद कर आप बिजली के बिल पर स्टैंडबाई पावर का पैसा बचा सकते हैं.

अलग-अलग स्विच बोर्ड में डिवाइस को लगाने से बिजली ज्यादा उपयोग होती है.

बिजली के बिल को कम करने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड या पावर स्ट्रिप उपयोग करे. 

AC लेते समय फाइव-स्टार रेटिंग जरूरी देखे

एनर्जी सेविंग एसी में स्प्लिट इंवर्टर एसी ही ख़रीदे 

AC चलते समय टेम्परेचर 24 पर सेट करने, से बिजली बिल काफी काम होगा.