आपका स्मार्टफोन पानी में भीग या फिर गिर गया है, तो उसे तुरंत स्विच ऑफ करे. 

यदि पानी फोन के अंदर तक चला गया है तो तुरंत स्मार्टफोन की बैटरी निकाल दे.

ज्यादातर स्मार्टफोन इनबिल्ड बैटरी के साथ आते हैं. ऐसे में फोन को बंद कर उसे सुखाने का प्रयास करें.

फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग भूल कर भी ना करे. 

फोन को धूप में रखने पर स्मार्टफोन का पानी तो सूख जाता है, हालांकि उसकी नमी बाकी रह जाती है.

केमिस्ट से पानी सोखने वाला कपड़ा ले और फोन को इसमें लपेट कर रख दें.

चावल में नमी सोखने के पूरे गुण होते हैं, ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को चावल में रह सकते है. 

फोन  पूरी तरह से सूखने पर ही उसे ऑन करना चाहिए. 

स्मार्टफोन के मदरबोर्ड पर नमी रहने से कई बार स्क्रीन सही से काम नहीं करती है.