अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जो अधिक पैसे कमाने के लिए अनेक सारी Strategy बनाती है

उसी में से एक है यूजर को पूरा विज्ञापन दिखाना. क्योंकि अगर यूजर पूरा विज्ञापन देखता है तो उस एप्लीकेशन या वेबसाइट को Ad network की तरफ से ज्यादा पैसे मिलते हैं जिसका कुछ भाग वह यूजर को भी देते हैं.

– सबसे पहले आप विज्ञापन देखकर पैसे देने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लीजिये. – इसके बाद एप्लीकेशन/ वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाइये, जो कि बहुत आसानी से बन जाता है.

– इसके बाद आपको Watch and Earn का विकल्प मिलेगा. – जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो 20 या 30 सेकंड की एक Ad आपको देखनी पड़ेगी.

– आपको इस Ad को देखने के लिए कुछ पैसे या पॉइंट मिलते हैं. – इस प्रकार से आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.

Play Store पर आपको अनेक सारी ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जायेंगी जो यूजर को विज्ञापन देखकर पैसे कमाने का दावा करती है,

इनमें से अधिकतर एप्लीकेशन Fake होती हैं. जो यूजर को कभी पैसे देती ही नहीं हैं. लेकिन हमने आपको सबसे भरोसेमंद एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में बताया है जो वास्तव में आपको विज्ञापन देखने के पैसे देती हैं.

एप्लीकेशन का नाम 1. RozDhan App 2. ySense 3. Inbox Dollars 4. Gptplanet 5. Scarlet-clicks.info 6. Twickerz

आप विज्ञापन देखकर ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले एप्प और वेबसाइट में पैसे कमाने के अतिरिक्त जरिये भी होते हैं जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है और जिस भी एप्लीकेशन और वेबसाइट का नाम हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है वह सभी Genuine है और विज्ञापन देखने के Real Cash देती है. अगर आपके पास Current Time में अधिक काम नहीं है तो आप भी विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.