Youtube View Product की मदद से आप अपने वीडियो में ही ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.

अपने वीडियो के दौरान यदि आप कुछ प्रोडक्ट को बताते हैं तो आप उसका लिंक सीधे View Product में दे सकते हैं. 

आपके Viewer सीधे View Product पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को देख सकते हैं और खरीदने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं. 

आप खुद भी यदि अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट पर बेचना चाहते हैं और आप यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. 

यूट्यूबर से कमाई बढ़ाने के लिए आप दूसरी साइट्स से Interesting Products को उठाकर अपने यूट्यूब विडिओ में प्रमोट कर सकते हैं

View Product फीचर सीधे तौर पर आपकी यूट्यूब इनकम को बढ़ाता है. 

Youtube View Product का फीचर सभी क्रियेटर्स को नहीं दिया गया है.

Youtube View Product खास क्रियेटर्स को दिया गया है जो इसकी गाइडलाइन को पूरा करते है. 

ये फीचर आपको तब मिलता है जब आपका Channel Monetize हो जाता है. 

 Channel Monetize होने के लिए आपको दो शर्ते पूरी करनी होती है. 

1. आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए. 2. आपके वीडियो पर 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए.