जानिए  सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?

सिम का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल या सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है.

शुरुआत के समय में सिम कार्ड बिना कटे हुए कॉर्नर के साथ आते थे.

लेकिन इसके बाद कटे हुए कॉर्नर के साथ सिम आने लगी जिसकी वजह बड़ी दिलचस्प है.

शुरुआत में एक सामान्य डिजाइन के साथ सिम कार्ड को बनाया गया था.

जिस कारण मोबाइल में सिम कार्ड डालने एवं निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. 

कई बार लोगों को समझ नहीं आता था कि सिम कार्ड को लगाना कैसे है.

कई बार लोग सिम को उल्टी डाल देते थे. 

टेलीकॉम कंपनियों ने इस परेशानी को पकड़ा और सिम कार्ड की डिजाइनिंग में बदलाव किए.