High Speed WiFi कनेक्शन के बावजूद घर  के हर कोने तक इंटरनेट की  रेंज  नहीं मिलती है. 

घर  के हर कोने तक इंटरनेट की  रेंज बढ़ाने के लिए WiFi एक्सटेंडर की आवश्यकता होती है. 

WiFi एक्सटेंडर की मदद से हम घर के उस कोने तक भी इंटरनेट पहुंचा सकते है.जहां पर WiFi की रेंज नहीं थी.

यह डिवाइस  प्लग एंड प्ले वायरलेस वाईफाई के साथ आता है.

WiFi एक्सटेंडर को  बिना किसी भी केबल के इंटरनेट एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से पहुंचा सकता है

WiFi एक्सटेंडर की डेटा ट्रांसफर रेट 300Mbps तक होती है.

आपको  इसमें ईथरनेट पोर्ट की सुविधा भी मिलती है.

आपकी जानकरी के लिए बता दे की WiFi एक्सटेंडर का उपयोग करने के लिए आपके घर में पहले से वाईफाई कनेक्शन होना आवश्यक है.

ये डिवाइस वाईफाई की रेंज को बूस्ट करता है. 

यह  सिग्नल इंटरफेरेंस को भी खत्म करता है.