Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के लिए ये शब्द नया हो सकता है लेकिन ये काफी पहले से प्रचलन में है और इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जा रहा है.

Image Processing एक ऐसी तकनीक है जो आपके इमेज में दिए गए ऑब्जेक्ट की जानकारी देती है, वहीं दूसरी ओर एक इमेज को सिर्फ आप देख सकते हैं उसकी डिटेल्स के बारे में नहीं जान सकते हैं. इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग कंप्यूटर से लेकर मेडिकल जगत में हो रहा है. इसलिए आपको जरूर जानना चाहिए कि इमेज प्रोसेसिंग क्या होती है?

इमेज क्या होती है? (What is Image?) 

इमेज प्रोसेसिंग को जानने से पहले हम ये जानते हैं ‘इमेज क्या होती है?’ (What is an Image?)

इमेज हम एक फ़ोटो को कह सकते हैं. फ़ोटो हमेशा 2D Format में होता है. आमतौर पर हर वो चीज जो हमें स्थिर दिखाई देती है उसे फ़ोटो या इमेज कह सकते हैं. जैसे हमारे स्मार्टफोन से ली गई तस्वीर, किसी किताब पर दिख रही कोई फ़ोटो या उसका पेज, किसी दीवार पर लगा विज्ञापन आदि को हम एक इमेज कह सकते हैं.

इमेज प्रोसेसिंग क्या होती है? (What is Image Processing?)

एक इमेज जो हमें दिखाई देती है उसमें सिर्फ हम वही जान सकते हैं जो हमें दिखाई दे रहा है. मतलब हमें किसी इमेज में यदि कोई बिल्ली दिख रही है तो उसे देखकर हम यही समझ सकते हैं कि वो एक बिल्ली है. वो भी हम तभी समझ सकते हैं जब हमे ये पता हो कि बिल्ली कैसी दिखती है?

लेकिन इमेज प्रोसेसिंग में हमें उस इमेज में दिखाए जाने वाले ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है. जैसे किसी फ़ोटो में यदि बिल्ली दिखाई दे रही है तो वो बिल्ली किस प्रजाति कि है उसकी क्या खासियत है, जैसी चीजें भी हमें दिखाई देती हैं.

इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग आजकल गूगल लेंस में होता है जहां आप किसी तस्वीर को स्कैन करके उस तस्वीर में दिए गए ऑब्जेक्ट के बारे में डिटेल्स पढ़ सकते हैं.

इसी तरह इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग मेडिकल फील्ड में भी होता है, जहां यदि सोनोग्राफी होती है तो हमें सिर्फ सोनोग्राफी की तस्वीर दिखाई देती है. लेकिन उसी के साथ एक रिपोर्ट भी दी जाती है जिसमें सोनोंग्राफी में दिखाई देने वाली चीजों की इनफार्मेशन होती है.

जैसे प्रेग्नेंसी के दौरान किसी महिला ने सोनोग्राफी करवाई तो उसे पता चलेगा कि बच्चे का साइज क्या है, बच्चा तंदरुस्त है या नहीं, गर्भ में कितना पानी है, जैसी जानकारी हमें रिपोर्ट में दिखाई देती है.
इसी को हम इमेज प्रोसेसिंग कहते हैं. इमेज प्रोसेसिंग दो तरह से की जा सकती है. जैसे डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग और एनालॉग इमेज प्रोसेसिंग.

???? WebP to JPG Image Convert कैसे करें, जानिए आसान तरीका?

???? JPG to Text Online Kaise Convert Kare ( Image to Text Converter in Hindi )

???? Business Promotion कैसे करे, कैसे बनाएं Brand image

डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग में हमें जैसा किसी इमेज को दिखना चाहिए वैसा दिखाई देता है और एनालॉग इमेज प्रोसेसिंग सिग्नल की मदद से की जाती है. इसमें सिग्नल के आधार पर लाइंस बनाई जाती है और फिर बताया जाता है कि इमेज में क्या रिपोर्ट दी गई है. उदाहरण के तौर पर आप ECG Report देख सकते हैं जिसमें ग्राफ के जरिए आपको इमेज दिखाई जाती है.

Related Posts

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

पिछले कुछ सालों में टीवी की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले जहां हम भारी-भरकम बड़े टीवी देखा करते थे आज उनकी जगह पतले LED TV…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *