हम सभी के घर में पंखे होते हैं और पंखे में तीन ब्लेड होते हैं. कभी-कभी हमारे दिमाग में ये सवाल आता है कि पंखे में तीन ब्लेड ही क्यों होते हैं. हम चार या पाँच ब्लेड वाले पंखे क्यों उपयोग नहीं करते. ये सवाल हम सभी को कभी न कभी परेशान जरूर करता है. भारत में आमतौर पर आपको 3 ब्लेड वाले पंखे ही देखने को मिलते हैं जबकि विदेशों में आपको चार ब्लेड या पाँच ब्लेड वाले पंखे देखने को मिलते हैं. इसके पीछे क्या कारण है आइए जानते हैं.
Contents
पंखे का काम क्या होता है?
पंखे में तीन ब्लेड होते हैं ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन पंखे का काम क्या होता है इस बात को हम नहीं जानते. आपको ऐसा लगता होगा कि पंखे का काम हवा देना होता है. तो ऐसा नहीं है. क्योंकि हवा तो हमारे पास मौजूद होती है और पंखा हवा को उत्पन्न नहीं करता. पंखा जब घूमता है तो अपने ब्लेड के द्वारा हवा के बहाव को बढ़ा देता है. ये हवा जब हमसे टकराती है तो हमें ऊष्मा से राहत मिलती है. इस कारण हमें ठंडेपन का अहसास होता है. ये अहसास आपको तब भी हुआ होगा जब आपको खूब पसीना आ रहा होगा और आप एक दम से हवा में आ गए होंगे. तब हवा टकराकर आपको ठंड का अनुभव करवाती है.
पंखे में मोटर घूमती है और पंखे की ब्लेड आसपास की हवा के सर्कुलेशन को तेज कर देते हैं जिस वजह से हवा का बहाव तेज हो जाता है और आपको ऐसा लगता है कि पंखा हवा दे रहा है. पंखा सिर्फ हवा के सर्कुलेशन को तेज करता है. पंखा जितनी तेज घूमेगा आपको उतनी ही ज्यादा हवा लगेगी.
पंखे में तीन ब्लेड क्यों होते हैं?
भारत में पंखे का उपयोग सिर्फ हवा लेने के लिए किया जाता है. इसलिए पंखे में तीन ब्लेड होते हैं. पंखे में तीन ब्लेड एक बराबर एंगल पर फिट होते हैं जो 120 डिग्री पर होते हैं. 3 ब्लेड वाला पंखा संतुलन में रहता है और आसानी से घूमता है. उसे घूमने में ज्यादा ऊर्जा खर्च नहीं करनी पड़ती. इस वजह से पंखे की मोटर पर लोड कम पड़ता है और वो लंबे समय तक चलता है. इसके परिणामस्वरूप बिजली की भी बचत होती है और पंखे में शोर भी नहीं होता है.
चार या पाँच ब्लेड वाले पंखे क्यों उपयोग होते हैं?
भारत के बाहर जैसे यूरोपियन देशों और अमेरिका आदि में आपने देखा होगा कि 4 या पाँच ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल किए जाते हैं. जबकि भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल किए जाते हैं. जब आप 4 या 5 ब्लेड वाले पंखे का इस्तेमाल करते हैं तो पंखे की गति धीमी होती है क्योंकि मोटर पर लोड कम पड़ता है. परिणामस्वरूप बिजली भी ज्यादा लगती है. विदेशों में एसी का प्रयोग अधिक किया जाता है. एसी पूरे कमरे में एक साथ हवा नहीं दे पाता इस कारण से एसी की हवा को फैलाने के लिए वहाँ पर चार ब्लेड वाले पंखे का उपयोग किया जाता है. 4 ब्लेड वाले पंखे में हवा का सर्कुलेशन बहुत ही तेजी से होता है और एसी की सारी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है.
Laser Printer क्या होते हैं, बेस्ट लेजर प्रिन्टर कौन से हैं?
Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?
Beeper Messaging App -14 Apps के मैसेज मिलेंगे एक जगह
Low Price Home Theatre : कम कीमत पर खरीदें बेस्ट ब्लुटूथ होम थियेटर
अब आप जान गए होंगे कि भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे क्यों इस्तेमाल किए जाते हैं. अगर आपके घर में एसी नहीं है तो आपको तीन ब्लेड वाले पंखे का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हम पंखे का इस्तेमाल सिर्फ हवा लेने के लिए कर रहे हैं. अगर आप एसी इस्तेमाल करते हैं तो आप चार ब्लेड वाले पंखे का उपयोग कर सकते हैं.