PVC Aadhaar Card कैसे बनवाएं, PVC Card की फीस कितनी है?

आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है. भारत में इसका उपयोग एक पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है. इसका उपयोग और भी कई जगह होता है लेकिन मुख्य तौर पर ये भारत के नागरिक की पहचान है. इसके जरिये हर भारतीय को एक विशिष्ट पहचान दी गई है जो 12 अंकों का आधार नंबर है. इन 12 अंकों को हर भारतीय की पहचान का आधार बनाया गया है. आधार कार्ड को फिजिकल डॉकयुमेंट के रूप में रखने के लिए हम इसे आमतौर पर किसी कागज पर प्रिंट करवाकर लेमिनेशन करवाकर अपने पास रख लेते हैं. लेकिन आप चाहे तो UIDAI द्वारा PVC Aadhaar Card भी बनवा सकते हैं.

PVC Aadhaar Card कैसे बनवाएँ?

PVC आधार कार्ड बनवाना काफी आसान है. इसका पूरा Process Online है. यानि आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन और इन्टरनेट की मदद से PVC Aadhaar Card बनवा सकते हैं और अपने घर मँगवा सकते हैं. इसे बनवाने और लेने के लिए आपको न तो किसी आधार सेंटर पर जाने की जरूरत है और न ही किसी अन्य सरकारी संस्था पर जाने की जरूरत है. आपको बस घर पर बैठकर ऑनलाइन इसके लिए आवेदन करना है. इसे बनवाने से पहले ध्यान रखें कि आप PVC Aadhaar Card तभी मँगवा सकते हैं जब आपका Aadhaar Card बन गया हो और आप उसे Online Download कर पा रहे हो. यदि आपने कुछ दिनों पहले ही नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप इसके लिए अभी से आवेदन न करें.

PVC Aadhaar Card कैसे Order करें?

PVC Aadhaar Card Order करने का प्रोसैस काफी आसान है. ये पूरी तरह ऑनलाइन है तो इसे करने के लिए आपको स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी.

– पहले पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ.

– इसके बाद Menu में My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके अंदर आपको Get Aadhaar में Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अब आपको Login करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं. 1) Aadhaar Number 2) Virtual ID 3) EID. इन तीनों में से आपको जो उचित लगे उसे आप चुन सकते हैं.

– EID का ऑप्शन उन लोगों के लिए है जिन्होने हाल ही में आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरा है. वे लोग अपने Enrolment ID के जरिये आवेदन कर सकते हैं.

– इसमें अपना Aadhaar Number या Virtual ID या EID फिल करके आपको कैप्चा कोड फिल करना है. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.

– अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है तो नीचे की तरफ My Mobile Number is Not Registered के आगे Check Box पर क्लिक करें और फिर अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालकर उस पर OTP मंगवाएँ.

– OTP फिल करने के बाद अगले पेज पर आपको आपके आधार की डिटेल्स बताई जाती है और ये बताया जाता है कि PVC आधार कार्ड कैसा दिखाई देगा. आप उसमें सभी डिटेल्स को अच्छे से देख लें और फिर Make Payment पर क्लिक करें.

– अब अगले पेज पर आपको Payment करना होता है जिसे आपको ऑनलाइन ही करना है. इसमें कैश ऑन डिलिवरी वाला सिस्टम नहीं है. इसके लिए आप अपने Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

– इसके बाद आपका Transaction Successful हो जाएगा और आपका Aadhaar Print के लिए पेमेंट हो जाएगा.

– इसी पेज पर नीचे आपको Download Payment Receipt पर क्लिक करना है.

– Payment Receipt को संभाल कर रखें क्योंकि इसमें मौजूद Service Request Number (SRN) की मदद से आप अपने आधार कार्ड प्रिंट का स्टेटस देख सकते हैं.

Aadhar Card Reprint Status कैसे देखें?

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के बाद आप ये भी चेक कर सकते हैं कि उसका Status क्या है? वो कितने दिनों में आपके पास पहुंचेगा? उसे UIDAI द्वारा आपको पोस्ट किया गया है या नहीं? ये सारी जानकारी आपको उसके स्टेटस में मिल जाएगी. स्टेटस चेक करने का प्रोसैस ऑनलाइन है. इसे जानने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले आधार की Official Website https://uidai.gov.in/ पर जाएँ.

– इसमें My Aadhaar पर क्लिक करें.

– My Aadhaar के अंदर आपको Get Aadhaar option में आपको Check Aadhaar PVC Card Status का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा.

– इस फॉर्म में आपको अपना SRN, आधार नंबर, और Captcha Code फिल करना है.

– इसके बाद Check status पर क्लिक करें.

– आपको अपने आधार रिप्रिंट का स्टेटस पता चल जाएगा.

PVC Aadhaar Card के फीचर्स

PVC आधार कार्ड अपने साथ कई फीचर्स को लेकर आता है जो नॉर्मल कागज वाले आधार कार्ड में नहीं होते हैं.

– PVC आधार कार्ड एक नए डिज़ाइन के साथ आता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है.

– इसमें सिक्योर क्यूआर कोड आता है जबकि कागज वाले आधार कार्ड में सिंपल QR Code आता है. जिसे कोई भी व्यक्ति स्कैन कर सकता है.

– इसमें UIDAI का होलोग्राम आता है.

– पीवीसी आधार कार्ड ग्लिच पैटर्न के साथ आता है इसलिए इसके साथ छेड़छाड़ करना आसान अहीन है.

– इसमें बड़ी-बड़ी फोटो और छोटे-छोटे टेक्स्ट आते हैं जिन्हे काफी बारीकी से तैयार किया गया है.

– इसका साइज इतना है कि आप इसे अपनी पॉकेट या पर्स में आसानी से रख सकते हैं.

– पानी लगने पर इसके खराब होने के चांस काफी कम है.

PVC Aadhaar Card की Fees कितनी है?

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना है. इसके लिए आपको बस 50 रुपये देने हैं वो भी Online Payment के माध्यम से. इसके बाद 8 से 15 दिनों के भीतर आधार कार्ड आपके घर पर आ जाएगा. आपके आधार कार्ड को UIDAI Speed Post के जरिये भेजती है ताकि ये आपको कम से कम समय में मिल सके.

Aadhaar SMS Service : एसएमएस के जरिये आधार कार्ड में बदलाव कैसे करें?

UIDAI Update: Aadhaar मै Mobile Number Change ओर Registered कैसे करे

PM SVANidh Yojana Online Apply Hindi : Street Vendor घर बैठे पाये 10,000 का लोन

घर बैठे चेक करें (Jan Dhan Bank Account Balance) जनधन बैंक खाता बैलेंस

अगर आप अभी तक पुराना वाला आधार कार्ड ही उपयोग कर रहे हैं तो आप Online PVC Aadhar Card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. पीवीसी आधार कार्ड काफी सिक्योर है और आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *