भारत में काफी सारी कंपनियाँ स्मार्ट टीवी बेच रही है. आमतौर पर देखा जाए तो एक अच्छा स्मार्ट टीवी करीब 20 हजार रुपये की कीमत से शुरू होता है लेकिन Relame ऐसा smart tv लेकर आया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसके अलावा भी कई सारे स्मार्ट टीवी Realme लांच कर चुका है. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इनमें दिये गए फीचर्स के हिसाब से ये काफी बढ़िया स्मार्ट टीवी हैं. अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Realme Smart TV को एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए.
Contents
Realme Smart TV (32” & 43”)
Realme के कम बजट वाले स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें दो वेरिएंट आपको मिलते हैं. एक 32 इंच का स्मार्ट टीवी आता है और एक 43 इंच का. इसमें से 32 इंच वाले टीवी की कीमत 16,999 रुपये है वहीं 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 25,999 रुपये है. इनके फीचर्स की बात करें तो इसमें
– बेजल लेस अल्ट्रा ब्राइट एलईडी डिस्प्ले है.
– क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन
– 24 वाट के स्पीकर हैं जो Dolby Technology के साथ आते हैं.
– इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट आता है.
– Netflix, amazon prime और youtube जैसे प्लेटफॉर्म का सपोर्ट आता है.
– 1 जीबी + 8 जीबी का 64 बिट क्वाड कोर प्रॉसेसर आता है.
– इसमें आप Bluetooth, wifi, LAN, USB आदि से connect कर सकते हैं.
Realme Smart TV Full HD (32”)
Realme का ही 32 इंच का एक और बेहतरीन स्मार्ट टीवी है जो Full HD Display के साथ आता है. इसकी कीमत Realme Smart TV 32 इंच से थोड़ी ज्यादा है. लेकिन इसकी पिक्चर क्वालिटी जबर्दस्त है.इसकी कीमत 18,999 रुपये है.
– बेजल लेस अल्ट्रा ब्राइट एलईडी डिस्प्ले है जो Full HD Display है.
– क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन
– 24 वाट के Stereo Speaker हैं जो Dolby Technology के साथ आते हैं.
– इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट आता है.
– Netflix, amazon prime और youtube जैसे प्लेटफॉर्म का सपोर्ट आता है.
– 1 जीबी + 8 जीबी का 64 बिट क्वाड कोर प्रॉसेसर आता है.
– इसमें आप Bluetooth, wifi, LAN, USB आदि से connect कर सकते हैं.
– इसमें Google play का भी सपोर्ट मिलता है. जहां से आप 5000 से भी ज्यादा एप को डाउनलोड कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसमें Chromecast built in आता है. इससे आप मोबाइल पर चल रही किसी भी चीज को अपने टीवी पर चला सकते हैं.
Realme Smart TV 4K
Realme के Mid Range की TV तो आपने देख ली. चलिये अब कुछ हाई रेंज वाली स्मार्ट टीवी के बारे में भी जानते हैं. अगर आप एक 4के स्मार्ट टीवी की खोज कर रहे हैं जिसका बजट थोड़ा कम है तो आप Realme Smart TV 4K को ट्राय कर सकते हैं. ये काफी पतले बेजल्स और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें दो वेरिएंट है. एक वेरिएंट 43 इंच का है जिसकी कीमत 30,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 50 इंच का है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन जब आप इसके फीचर्स को जानेंगे तो आपको इसकी कीमत काफी कम लगने लगेगी.
– इसकी सबसे खास बात इसका साइज है. अगर आप एक बड़े हाल में इस टीवी को रखते हैं तो देखने वालों को एक अलग ही अनुभव होगा.
– इसमें 4के टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आपको सिनेमेटिक साउंड भी मिलता है जो इसे देखने के अनुभव को शानदार बनाता है.
– इसके बेजल्स काफी पतले हैं तो आमतौर पर आपको ऐसा अनुभव ही नहीं होगा कि आप टीवी देख रहे हैं. आपको ऐसा लगेगा कि ये दीवार का ही कोई हिस्सा है.
– इसमें प्रोसेसिंग के लिए 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है.
– इसमें 24 वॉट के 4 स्पीकर दिये हैं जो आपके साउंड के अनुभव को मजेदार बनाते हैं.
– इसमें Google Assistant का स्पोर्ट मिलता है. मतलब आपको बस रिमोट पर Hey Google बोलना है. इसके बाद ये आपके सारे काम सिर्फ आपकी आवाज से ही कर देगी.
– इसमें Netflix, Amazon Prime और Youtube के काफी सारे कंटेन्ट पहले से ही हैं. जिन्हें आप इन्टरनेट के जरिये एक्सेस कर सकते हैं.
– इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट इन आता है. मतलब आप मोबाइल की स्क्रीन को सीधे स्मार्ट टीवी से जोड़ सकते हैं. वो भी बिना किसी वायर की मदद के.
– इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ, इन्टरनेट आदि की connectivity के लिए पोर्ट दिये गए हैं.
Realme Smart TV SLED 4K
Realme का ये अब तक का सबसे शानदार स्मार्ट टीवी है. ये काफी महंगा है लेकिन इसे देखने का अपना एक अलग अनुभव है. यदि आपका घर काफी बड़ा है और आप एक अच्छे स्मार्ट टीवी की खोज कर रहे हैं तो आपको Realme का ये टीवी खरीदना चाहिए. ये 55 इंच का टीवी है. इसमें बेजल्स न के बराबर है. इसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे आप किसी सिनेमाघर में फिल्म देख रहे हो.
– इसमें साउंड के लिए 4 स्पीकर दिये गए हैं जो 24 वॉट के हैं. इसके अलावा इसमें Dolby Audio दिया गया है जो आपको सिनेमेटिक अनुभव देता है.
– इसमें Netflix, Amazon Prime और youtube जैसे एप पहले से ही आते हैं.
– इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है जो आपके कहने के अनुसार काम करता है. यदि आपको म्यूजिक बजाना है तो आपको बस ये कहना होगा ‘hey google play music’ बस इतना कहते ही टीवी में म्यूजिक शुरू हो जाएगा.
– Connectivity के लिए इसमें Wifi और Bluetooth दिया गया है. इसके अलावा HDMI, USB, Ethernet आदि पोर्ट दिये गए हैं.
Make in India के तहत लॉन्च हुई UBON Smart LED TV, जानिए क्या है खासियत
Best Budget Smart TV With Discount Offer बड़ी स्कीन के साथ स्मार्ट टीवी
Smart TV पर App कैसे इन्स्टाल करें?
Convert Normal TV to Smart TV साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाएं?
Realme के ये चारों Smart TV कितने शानदार हैं इस बात आप जान गए होंगे. हालांकि यदि आप किसी भी स्मार्ट टीवी को खरीद रहे हैं तो पहले मार्केट में अन्य कंपनियों से अपने रेट को जरूर कंपेयर कर लें. आप अपने बजट के अनुसार टीवी खरीदें लेकिन इसके फीचर्स और क्वालिटी को नजर अंदाज न करें. मार्केट में इससे भी सस्ते स्मार्ट टीवी आ रहे हैं लेकिन उनमें आपको क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है. यदि आप एक अच्छा और कम बजट वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो Realme Smart TV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.