सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step और Sleep Tracking तक ही सीमित थी, लेकिन अब Technology के साथ-साथ Smart Watch में Bluetooth Calling के साथ-साथ Health को ध्यान में रखते हुए कई तरह के New Features को एड किया गया है. इन स्मार्टवॉच  को पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी पहन सकती है, क्योंकि यह कई color Option में आपको आसानी से मिल जाएंगे.

मार्केट में अब आपको Bluetooth Calling के साथ-साथ Blood Pressure Monitor, Oxygen Level, Stress Monitor, HeartbeaT, ECG Tracker SpO2 लेवल Tracker, Sleeping Mode, Calorie Burn, Blood Pressure Monitor के फीचर्स से लेंस Smart Watch आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी आज हम आपको बताएंगे Best smart watch के बारे में जो आपको Best calling Features के साथ-साथ कई तरह के Technology से लेंस है.

Apple Watch Series 8 Smart Watch

Apple Watch Series 8 Smart Watch दिखने में जितनी अट्रैक्टिव है पहनने में वह उतनी ही कंफर्टेबल भी होती है इसकी Display हमेशा ऑन रहने वाली होती है Smart Watch में आपको Burn Calories Tracking के अलावा Distance और Step की फैसिलिटी मिलती है. यह Smart Watch पूरी तरह से Waterproof होती है जो पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होती है. Full Touch Control से लेंस Apple Watch Series 8 Smart Watch मैं ECG भी आसानी से कर सकते हैं.

 Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 1.83 Smart Watch with Bluetooth Calling

आर्टिफिशियल वॉइस असिस्टेंट यानी (Artificial Voice Assistant) AI फीचर्स से लेंस Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 1.83 Smart Watch Bluetooth Calling भी Facility गई है. 240 * 280 pixel की HD Display के साथ आपको इस ‎स्मार्टवॉच  में calling के अलावा 100 sports Mode भी मिलते हैं

 boAt Wave Call Smart Watch

boAt Wave Call Smart Watch With Calling मैं आपको 1.69 इंच की HD Display मिलती है. यह Smart Watch150 watch face से लेंस रहती है. बढ़िया calling फीचर्स का उपयोग करते हुए आप बिना मोबाइल को हाथ लगाए किसी से भी Smart Watch के जरिए आसानी से बात कर सकते हैं. यदि आप sports Lover है तो यह Smart Watch आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती हैं, क्योंकि आप boAt Wave Call Smart Watch मैं Cricket, Badminton के अलावा मल्टीपल Sports Mode को ट्रैक कर सकते हैं.

 Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch

150 Watch Face से लेंस Noise Color Fit Pulse Grand Smart Watch में आपको HD Display मिलती है. आप इस Smart Watch की मदद से अपने Oxygen Level के अलावा Heart Rate, Stress Level, Sleep पर भी आसानी से निगरानी रख सकते हैं. इस Smart Watch को आप आसानी से Swimming करते हुए भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह पूर्ण रूप से Waterproof है. इस Smart Watch में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें आप अपनी चॉइस के अनुसार चयन कर सकते हैं.

Samsung Galaxy Watch4 Smartwatch

42 Millimeter Screen वाली Samsung Galaxy Watch 4 बहुत ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश Smart Watch है. इस Smart Watch में कंपनी आपको optical heart rate sensor के अलावा Bioelectrical Impedance Analysis Sensor की फैसिलिटी भी देती है, जो इस Smart Watch को दूसरी Smart Watch से काफी अलग बनाती है.

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

फ्री में बनाएं पैन कार्ड, कुछ ही सेकंड में करें अप्लाई

ASMR Video क्या होते हैं, लोग इन्हें इतना क्यों देखते हैं?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Smart LED Bulb Kya Hai

क्यों प्रयोग करें स्मार्ट बल्ब, जानिए क्या है Smart Bulb के फीचर्स

कुछ सालों पहले तक पूरे भारत में पीली रंग की रोशनी वाले बल्ब और ट्यूबलाइट इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन समय बदला और पीले रंग के बल्ब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *