आज की डिजिटल दुनिया में हर कोई अपना नया व्यापार या Business शुरू करना चाहता है आप देख रहे होंगे कि पिछले कुछ समय में देश को दुनिया में कई सारे नए Startup Business शुरू हुए हैं जिसमें से कुछ ऐसे बिजनेस है जो कि थोड़े समय में ही ऊंचाई पर पहुंच गए उन्होंने अपनी Brand image इस तरह से बनाई कि आज लाखों करोड़ों की कंपनियां बन गई है.
लेकिन कुछ Companies या Brand ज्यादा समय तक इस मैदान में टिक नहीं पाए हम बात कर रहे हैं Branding के बारे में जब भी कोई अपने product की या अपनी Service की सही तरह से Corporate branding या कहें Marketing सही तरह से नहीं करते हैं तो संभावित है किं आप ज्यादा दिन तक मार्केट में बने नहीं रह सकते
भीड़ से घिरे आज के Market place में brand की Image हर Customer को प्रोडक्ट ओर आकर्षित करती है कोई भी व्यक्ति ऐसे ब्रांड की ओर कभी नहीं जाएगा जो अपने आप को Represent अलग तरह से करते हैं और उनका product होता कुछ और ही है जिस तरह का आपका ब्रांड है उसी तरह का आपका प्रोडक्ट और विज्ञापन (Advertisement) नहीं होना चाहिए.
Contents
Brand identity पर फोकस होना जरूरी
किसी भी company की identity या उसकी पहचान बनाने में कितनी मेहनत हम कर लें वह हमेशा कम ही लगेगा लेकिन ध्यान रखें कि प्रोडक्ट का विज्ञापन (एडवर्टाइजमेंट) ऐसा हो कि कस्टमर को इस बात का यकीन हो जाए कि यह प्रोडक्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
ब्रांड की सही इमेज बनाने के लिए सही Platform choice
अपने ब्रांड की इमेज बनाने के लिए Audience Target बहुत जरूरी है आपका product किन व्यक्तियों के लिए है वहां पर आपका टारगेट होना चाहिए विज्ञापन के लिए अलग-अलग माध्यम और अलग-अलग Factor होते हैं Display Advertising जागरूकता के लिए होते हैं Marketing goal को पूरा करने के लिए यह चीजें कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं आज की digital world में सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी Customer तक आसानी से पहुंचा सकते हैं
Present का तरीका बार-बार ना बदलें
कई बार कस्टमर के दिमाग में किसी कंपनी का Layout , Brand Name, logo, Color combinations, कस्टमर के दिमाग में बड़ी मुश्किल से सेट होते हैं कंपनी के नाम में या Brand Logo में बार बार बदलाव ना करें यह सब चीजें Corporate manual के हिसाब से Design की जाती है बार-बार बदलने से कई तरह से नुकसान होने की संभावना होती है.
आप देखेंगे कि दुनिया की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी ब्रांड इमेज को बार-बार नहीं बदलती उनका कलर कॉन्बिनेशन , लेआउट हमेशा एक जैसा रहता है कई बार कस्टमर के दिमाग में कंपनी का Logo बड़ा इंपॉर्टेंट होता है Google, Facebook, WhatsApp, अमेज़न, Flipkart , Ola Cab, Banking , Government service, इन ब्रांड में सालों से कोई बदलाव नहीं हुआ है कोई भी व्यक्ति इन कंपनियों के Icon देख कर कंपनी के बारे में पूरी जानकारी आपको बता सकता है.
More Related Articles..
कैसे बने एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर
कैसे बना WhatsApp Logo जानिए क्या है History
Facebook Page क्या है और कैसे बनाना चाहिए
Yellow Diamond : चिप्स का कारोबार शुरू करके खड़ी की 3000 करोड़ की कंपनी, जानिए Success Story
इस तरह बनाएं Linkedin पर अपना Profile, कि खुद चलकर आएंगी नौकरियां
कैसे अरबो कमाती है ये बड़ी कंपनियां
(Make Money Tips In Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option
क्या आप Social Media में अपना करियर बनाना चाहते है
Nai Generation Ke Naye Startup
बहुत ही बढ़िया विचार हैं आपके |
Verry Good Article & Good Information About This Topic Dear, You Are my fevorite Writter
Emitra दुकान का फ्री प्रचार ऐसे करें