Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका

CIBIL Credit Score किसी भी प्रकार के Loan Applications Process में सबसे Important भूमिका निभाता है। Loan Applications देने के बाद कोई भी Bank सबसे पहले आपका Credit Score Check करती है। आपकी Credit Report का Score अगर कम है तो आपको लोन मिलने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लिए बहुत मायने रखता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बहुत आसानी से Loan Approval हो सकता है। कई लोगों को CIBIL Credit Score के बारे में जानकारी नहीं होती है। सबसे पहले हम आपको बता दें Transunion CIBIL Limited (Credit Information Company Operating In India) नाम की कंपनी है। जो इसे जारी करती है यह आपके Finance Transaction पर आधारित होता है। 3 डिजिट वाला स्कोर होता है इसकी Score Range 300 से 900 के बीच होती है। जो Consumer की Credit History पर आधारित होता है CIBIL Finance Department से कंजूमर की क्रेडिट हिस्ट्री इकट्ठा करके और उस History के आधार पर क्रेडिट स्कोर निर्धारित किया जाता है।

CHECK YOUR CIBIL SCORE BEFORE APPROVING YOUR LOAN

सरल भाषा में हम कह सकते हैं कि अगर आपने Bank से Loan लिया है Repayment (EMI) उसका भुगतान सही समय पर किया है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा और आने वाले समय में भी आपको लोग मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

वही अगर आपने लोन ठीक तरह से नहीं चुकाया है कई बार कंजूमर के चेक बाउंस हो जाते है। क्या आपने लेट पेमेंट किया है तो इस स्थिति में आपका Credit Score Low हो सकता है। आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर Low Credit Score है तो आपको उसे ठीक करना होगा समय-समय पर सही तरह से आपको Payment करना होगा कोई भी पेमेंट और Overdue ना रखें Credit Card Bill Payment समय-समय पर ध्यान से करें किसी भी प्रकार की लोन EMI समय पर जमा कराएं पूरे साल अपनी Credit History की समीक्षा करें CIBIL Credit Score को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।

CIBIL Score Kaise Check Kare

सिबिल क्रेडिट स्कोर जानने के लिए ₹500 से ₹1200 तक चार्ज आपको देना पड़ता था। लेकिन अब कई तरह की कंपनियां आ गई है. जो आप को FREE CIBIL Score Report उपलब्ध कराती है जैसे Paisabazaar.Com, Policybazaar.Com, Bankbazaar.Com और भी कई कंपनियां मौजूद है।

एक मिस कॉल से पता करें अपना सिबिल स्कोर क्या है – Get Your Credit Score Free Of Cost On Missed Calls

अभी हाल ही में Wishfin नाम की Company ने एक New Service शुरू की है। जिससे Consumer को अपनी CIBIL Credit Score Report Instant Free में Whatsapp पर मिल सकती है। इस कंपनी ने CIBIL के साथ Partnership की है। जिसकी मदद से Whatsapp पर आपको आपका सिबिल स्कोर आसानी से मिल सकता है कुछ जानिए जिनसे आप सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर से 8287151151 इस नंबर पर आपको एक Missed Calls देना है। इसके बाद आपका नंबर Wishfin Whatsapp चैट में ऐड हो जाएगा।

यहां पर आप से आपकी जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका Name, Mobile Number, Date Of Birth, Gender आपको बताना होगा।

इतनी जानकारी देने के बाद आपसे आपका PAN Card Number मांगा जाएगा (Wishfin Company ने Consumer की Information Safe रखने का भरोसा दिया है)

इसके बाद आपको आपका Address बताना है ध्यान रहे जो एड्रेस आपने Bank Account में दिया है। वही एड्रेस आपको यहां पर बताना है।

Next Step में आपको आपका City, State और Pin Code Add करना है।

उसके बाद आपको अपना Email ID बताना है।

आपके Whatsapp Chat Box में जो अपने Mobile Number बताया है उस पर और Email ID पर आपको एक Verification OTP आएगा One Time OTP आपको Whatsapp Chat Box में दर्ज करना है।

उसके बाद आपको आपका 1 साल का CIBIL Credit Score Whatsapp चैट में मिल जाएगा अपना सिबिल स्कोर यहां आसानी से देख पाएंगे।

यह पूरी Process Complete होने के बाद Wishfin CIBIL Score चैट ग्रुप से आपको बाहर कर दिया जाएगा जिससे आप की जानकारी सुरक्षित रहेगी।

How To Check CIBIL Score On Whatsapp

More Information Cibil Credit Score And Loan Basics

More Related Articles..

Xiaomi की Mi Credit Scheme: Mi स्मार्टफोन वालो को मिलेगा 10 मिनट में 1000 से 1 लाख तक का Instant Loan

क्या अपने लिया अपना Paytm का Debit और Credit कार्ड

Credit Card के एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो न करे ये काम

घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS

Mobile Wallet से Aadhar Card Link करना : जानिए KYC से जुड़ी सभी ज़रुरी बातें

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

Kay Hai Paypal Janiye International Transaction Ki Puri Jankari

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *