नवरात्रि के पावन पर्व शुरू हो चुका है और इसी के साथ online shopping करने वालों के लिए Festive season की भी शुरुआत हो चुकी है. E-commerce company Flipkart Big Billion Days and Amazon.in Great Indian Festival Sale 2018 शुरू हो गई है. जहां पर आप 10 से 15 अक्टूबर तक कई ऑफर का लाभ ले सकते हैं. Smart tv, Mobile इन Electronic items पर भारी Discount मिल रहा है जहा पर आपको ₹50000 तक छूट मिल रही है.
जैसा की आप सभी जानते हैं कि ई-कॉमर्स कंपनियों की हर साल सेल शुरू होती है लेकिन इस बार की सेल मैं खास बात यह है कि आप Debit Card EMI (ATM Card) से Payment कर सकते हैं. Flipkart और Amazon दोनों ही कंपनियों इस सर्विस की शुरुआत की है. आप डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई (Equated Monthly Installment) पर कोई भी प्रोडक्ट ले सकते हैं. आइए जानते हैं डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
Contents
किस डेबिट कार्ड पर EMI उपलब्ध है – Debit Card se EMI Kaise Pay Kare
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफार्म पर डेबिट कार्ड ईएमआई उपलब्ध है. HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank के डेबिट कार्ड पर ईएमआई मिल रही है. इन बैंक के डेबिट कार्ड पर EMI आपको आसानी से मिल जाएगी यहां पर आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डेबिट कार्ड पर EMI कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एसबीआई, HDFC , Axis और ICICI बैंक का डेबिट कार्ड होना चाहिए. फिलहाल अन्य बैंक के डेबिट कार्ड पर यह सेवा उपलब्ध नहीं है. अमेज़न पर Sbi debit card का Option नहीं है
debit card से EMI पर कम से कम आप को ₹10000 का सामान खरीदना पड़ेगा 10000 से कम के प्रोडक्ट पर डेबिट कार्ड की है ये सेवा उपलब्ध नहीं है.
डेबिट कार्ड पर EMI कैसे मिलेगी – How to get EMI on debit card
सबसे पहले आप अपना Flipkart या amazon Account ओपन करें User id password से log in करें. आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं उसे Search करें product की Detail पूरी तरह से पढ़ें BuyNow पर क्लिक करें.
Delivery address जहां पर आपको आपका प्रोडक्ट मंगवाना है वह पेमेंट विकल्प चुनें यहां पर आपको EMI option on debit card दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Payment option पर जाने के बाद आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे Credit card, petty wallet, net banking, debit card, credit card अन्य पेमेंट ऑप्शन मौजूद है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप No Cost EMI ले सकते हैं.
Debit Card EMI 2 महीने 9 महीने का 12 महीने के लिए मौजूद है आप अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन को चुन सकते हैं जिसके बाद आपसे (Debit card details) डेबिट कार्ड नंबर डिटेल मांगी जाएगी और आपका Order book हो जाएगा.
हर प्रोडक्ट पर आपको डेबिट कार्ड EMI उपलब्ध नहीं है कई सारे प्रोडक्ट ऐसे हैं जिन पर यह सेवा उपलब्ध नहीं है इसके लिए आपको बैंक की ओर से eligible होना भी आवश्यक है पूरी जानकारी ओर Terms & Conditons के लिए आप Links जा सकते हैं जहां पर आपको डेबिट कार्ड ईएमआई से जुड़ी तमाम जानकारी मिल सकती है.
बिना Credit Card Amazon से खरीदें EMI पर कोई भी सामान
मोदी सरकार की नई योज़ना घर बैठे 1 घंटे में मिलेगा एक करोड़ का बिजनेस लोन
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए