Flipkart Year End Sale Big Discount पर खरीदें Mobile, TV और Furniture

Flipkart समय-समय पर अपने Customers के लिए नए-नए Offer और Sale लेकर आता है जिसमें आपको भारी Discount  के साथ अच्छे ऑफर भी मिलते हैं. साल 2019 के अंत में Flipkart Year End sale लेकर आया है जिसमें आपको Big Discount मिलेगा और बेहतरीन ऑफर मिलेंगे. आप यहाँ से अपने पसंद की चीज भारी डिस्काउंट पर खरीद कर ले जा सकते हैं.

Flipkart Year End Sale

इस साल की Flipkart की सबसे आखिरी सेल है Year End sale इस सेल में आपको अलग-अलग वैरायटी पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट की ये सेल 21 December से शुरू होगी और 23 December तक चलेगी. Flipkart के plus member इस सेल को 20 December की रात 8 बजे से ही एक्सैस कर सकेंगे.

Flipkart Year End Sale में सुविधा

इस सेल में एक तरफ जहां आप भारी डिस्काउंट के साथ कोई Product खरीद सकेंगे वहीं दूसरी ओर आप इन्हें अलग-अलग तरीके से खरीद सकते हैं. Flipkart आपको इस सेल में तीन तरीकों से Product खरीदने का ऑप्शन देता है. जो निम्न हैं.

1) आप यहाँ से जो भी प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं उसे ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए flipkart ने आपको डेबिट कार्ड का ऑप्शन दिया है. अगर आपके पास Debit Card यानि ATM Card है तो भी आप ईएमआई पर यहाँ से सामान खरीद सकते हैं.

2) अगर आपके पास Bajaj EMI Card है तो आप उसकी मदद से ईएमआई पर सामान को ले सकते हैं. बजाज कार्ड में मिलने वाले ऑफर पर आप बिना किसी Down Payment के भी उस सामान को खरीद सकते हैं.

3) अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप No Cost EMI पर भी सामान को खरीद सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट द्वारा बताई गई बैंक या कंपनी का Credit Card होने पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिल जाता है.

Electronics & Accessories offer

इस सेल में आपको Electronics & Accessories पर 80 % तक का डिस्काउंट मिलता है.फ्लिपकार्ट की जानकारी के मुताबिक इस सेल में नामी कंपनियों के i3 Laptop आपको 20 RS रुपये के अंदर मिल जाएंगे. ट्रिमर और पावर बैंक आपको 299 रुपये की शुरुवाती कीमत से मिल जाएंगे.लैपटाप और Desktop पर आपको 45% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. Headphones और Speaker पर आपको 70% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. Mobile Cover आपको 99 रुपये की शुरुवाती कीमत पर मिल जाएंगे. इनके अलावा Smart Device जैसे स्मार्ट वॉच और Google Speaker पर आपको 60% तक का Discount मिल जाएगा.

TV & appliances offer

इस सेल में आपको TV & appliances पर भी Heavy Discount मिलेगा. फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस पर आपको 75% तक का Discount मिल सकता है. इस सेगमेंट में Led TV की कीमत 8999 रुपये से शुरू होगी. वॉशिंग मशीन 6299 रुपये से शुरू होगी. इस सेल में फ्रीज़ की कीमत 6490 रुपये तक रह सकती है. मिक्सर की कीमत 900 से कम रह सकती है. Microwave की कीमत 2000 रुपये के अंदर रह सकती है.

Fashion & Garments offer

इस सेल में आपको Fashion & Garments पर आपको 50 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इस सेल में ब्रांडेड जूतों पर 40 से 80% तक का Discount है. ब्रांडेड घड़ियो पर 20 से 70% तक का डिस्काउंट है. लड़कियों के कपड़ों पर 60 से 80% तक का Discount है. Sportswear पर 50% तक डिस्काउंट है. सेल में लड़कों के टीशर्ट, जीन्स और अन्य कपड़ों की शुरुवात 299 रुपये से है. लड़कियों के एथेनीक ड्रेस की शुरुवात 499 से है. Handbag और Jewelery की शुरुवात 199 रुपये से है. बच्चों के कपड़ों की शुरुवात 99 रुपये से है.

Home essentials & furniture offer

इस सेल में Home Essentials & Furniture पर आपको 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है. इस सेल में कंबल 100 रुपये के अंदर, होम फिटिंग जैसे नल, शावर आदि आपको 200 रुपये के अंदर, एल शेप सोफ़े 20 हजार रुपये के अंदर, डबल बेड पलंग 9000 रुपये के अंदर, डाइनिंग सेट 10 हजार रुपये के अंदर मिल जाएगा. इसके अलावा भी कई सारे ऑफर हैं जिनका लाभ आप इस सेल में ले सकते हैं.

Flipkart Year End sale mobile offer

इस सेल की जो सबसे बड़ी खास बात है वो ये है की इसमें Smartphone खरीदने पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा.

इस सेल में Samsung Galaxy S9 27999 रुपये का मिलेगा जिसकी वास्तविक कीमत 62500 रुपये है.

Samsung Galaxy S9+ आपको इस सेल में 29999 रुपये का मिलेगा जिसकी कीमत 70 हजार रुपये है.

Samsung A30S 15999 रुपये का मिलेगा जिसकी कीमत 18900 रुपये है.

Oppo एफ़11 प्रो आपको यहाँ 16999 रुपये का मिलेगा जिसकी कीमत 29990 रुपये है.

Honor 8C आपको 7999 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 14999 रुपये है.

Nokia 7.2 आपको 16599 रुपये की Price पर मिलेगा जिसकी Price19999 रुपये है.

Oppo A7 आपको 9990 रुपये में मिलेगा जिसकी Price18990 रुपये है.

Oppo F11 आपको 12990 रुपये की कीमत पर यहाँ मिलेगा जिसकी Price 21990 रुपये है.

Google का Pixel 3a XL आपको इस सेल में 30990 रुपये का मिलेगा जिसकी कीमत 44999 रुपये है.

Iphone 7 की Price इस सेल में 24999 रुपये है. इसकी वास्तविक कीमत 29900 रुपये है.

Pixel 3 की Price इस सेल में 42999 रुपये है. इसकी वास्तविक कीमत 71000 रुपये है.

सस्ते मोबाइल की बात करें तो इस सेल में कुछ सस्ते मोबाइल भी हैं जिन्हें आप 5000 से 10000 के बजट में खरीद सकते हैं.

Redmi Note 7 : इसकी सेल में Price 9999 रुपये तक होगी और ये 4 GB RAM  और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.

Redmi Note 7S : इसकी Price सेल में 8999 रुपये तक हो सकती है. ये 4 GB RAM के साथ आएगा.

Redmi 7A : इसकी सेल में Price 4999 रुपये तक हो सकती है. ये 2 GB RAM और 16 GB RAM वेरिएंट के साथ आएगा.

Moto e6S : इसकी कीमत सेल में 5999 रुपये तक रहेगी. ये 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज़ के साथ आएगा.

Flipkart की ये सेल वाकई में कमाल है. अगर साल के आखिरी में आप कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो एक बार उस सामान को इस सेल में जरूर चेक करें. अगर बाजार से कम कीमत में वो आपको यहाँ पर मिलता है तो आप यहाँ से उसे आसानी से खरीद सकते हैं. आप चाहे तो उस सामान को EMI पर भी ले सकते हैं.

Google Home Mini Smart Speaker की सस्ती Deal घर के काम के लिए है Best Product

Top 5 Shopping Website जानें कहाँ से क्या ख़रीदे

Realme PaySa App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

Free Jio Set Top Box कैसे मिलेगा, जियो सेट टॉप बॉक्स Installation कैसे होगा?

MI Credit App : चंद मिनटों में 1 लाख का Loan दिलाता है ये App

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *