Google हमारी सुविधा के लिए कोई न कोई Service या कोई न कोई Product लॉंच करता रहता है . इस बार भी गूगल ने अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए Google Meet को लॉंच किया है. गूगल मीट एक कमाल का Tool है इस पर आप Video Conferencing & Video Calling कर सकते हैं. लेकिन विडियो कॉलिंग आप कई दूसरे Apps भी कर सकते हैं तो इसके लिए Google Meet की क्या जरूरत है. गूगल ने Google Meet को कुछ खास Features के साथ लॉंच किया है जिसके चलते ये पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.
Contents
गूगल मीट क्या है? What is Google Meet?
Google Meet Google की एक Video Calling Service है. इसके लिए गूगल ने कोई Google Meet App Launch किया है. इसे आप Gmail के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आमतौर अपर अपने दोस्तों के साथ विडियो कॉलिंग करने के लिए हम Whatsapp या किसी अन्य विडियो कॉलिंग एप (Video Calling App) का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन हमारे जो ऑफिस के लोग होते हैं उनमें से सभी Gmail के जरिये जुड़े होते हैं. लॉकडाउन के चलते पूरे भारत में लोग घर से काम कर रहे हैं ऐसे में Office की Video Meeting के लिए ये एप काफी कारगर है.
Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use Google Meet
गूगल मीट (Google Meet) का इस्तेमाल आप अपने Computer पर और अपने Mobile दोनों पर कर सकते हैं. अगर आप Desktop पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके कम्प्युटर और लैपटाप में Camera और Mic होना चाहिए. अगर आप मोबाइल में करना चाहते हैं तो उसमें ये सारी चीजें पहले से ही रहती है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Gmail को ओपन करना है. अगर आप अपने कम्प्युटर पर इसका इस्तेमाल कर रहे तो Left side में आपको Google Meet का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पर आप Create Meeting कर सकते हैं और मीटिंग को जॉइन कर सकते हैं.
Google Meet Se Video Calling Kaise Kare
अगर आप इसका उपयोग अपने स्मार्टफोन पर करना चाह रहे हैं तो आप सबसे पहले Google Play store पर जाकर Google Meet App को Download करें. डाउनलोड करने के बाद अपने Gmail ID से Login करें. इसके बाद जिससे आपको Video calling या Video Meeting करनी है उसका ईमेल आईडी लिखकर उसे मीटिंग के लिए Invite करें.
Google Meet को Hangout का नया वर्जन कहा जा रहा है. हालांकि Hangout का इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया जाता था. लेकिन Google Meet के लॉंच होते ही इसका तेजी से इस्तेमाल होने लगा है. Professional अपनी विडियो मीटिंग के लिए इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसका फायदा ये है की आप इसे अपने कम्प्युटर और स्मार्टफोन दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि आप अगर अपना Laptop इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी ऑफिस से संबन्धित व्यक्ति से मीटिंग करना चाहते हैं तो सीधे लैपटाप से कर सकते हैं और हो सकता है की सामने वाला व्यक्ति Smartphone रखता हो तो वो आपसे सीधे Google Meet App के जरिये कनैक्ट हो जाएगा.
- Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?
- Mobile Internet Data कैसे बचाएं अपनाए ये खास Trick
- घर बैठे Google Pay की मदद से करें ये जरूरी काम
- Aarogya Setu App : कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रखेगा सरकार का आरोग्य सेतु ऐप
कई सारे Video calling App की तरह ये भी एक विडियो कॉलिंग एप है. लेकिन इसका फायदा ये होता है की जो लोग आपसे प्रोफेशनली जुड़े हैं आप उनसे सीधे अपने Gmail Account के जरिये विडियो कॉलिंग कर सकते हैं. उनसे विडियो कॉलिंग करने के लिए आपको उनके मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है.
Google meet kaise use krein in Hindi tutorial
https://youtu.be/ZCwf2uK0c20