आपने कई बार Internet पर CSC के बारे में पढ़ा या देखा होगा. CSC क्या होता है? CSC कैसे खोला जाता है? आपके दिमाग में ये सवाल भी आए होंगे. तो इन सवालों के जवाब पाने का वक़्त आ गया है. CSC कैसे खोला जाता है और किसके द्वारा खोला जाता है इसकी पूरी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
CSC क्या होता है? (Common service center)
CSC का पूरा नाम होता है Common service center. ये ऐसे केंद्र होते हैं जो सरकार की सुविधाओं को आप तक पहुचाते हैं. कई बार आप छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होते रहते हैं. उन कामों को आप थोड़ी सी फीस देकर CSC centre से करवा सकते हैं.
CSC में क्या-क्या काम होते हैं? (CSC Center works)
CSC में आप पासपोर्ट, पेन, आधार, बिल पेमेंट, रिचार्ज, सभी प्रकार के बीमा, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, E-District की सेवायो को प्रदान करना इनका काम है. अगर आप इनमें से किसी भी काम को करवाना चाहते हैं तो आप CSC सेंटर पर जा सकते हैं.
CSC कैसे खोलें? (How to oepn CSC centre)
Common service center खोलने के लिए आपको VLE यानि village level entrepreneurship के मापदण्डों का पालन करना होता है जो आपकी शिक्षा, आपके CSC सेंटर के उपकरणों से जुड़े होते हैं.
CSC खोलने के लिए योग्यता (Eligibility for CSC)
– आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए.
– आपके पास Aadhar Card होना चाहिए.
– आपके पास Bank account होना चाहिए.
– आपके पास Pan Card होना चाहिए.
– आप कम से कम दसवी पास होना चाहिए.
– Computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
– सेंटर के अंदर और बाहर की फोटो बताना होती है.
CSC खोलने के लिए जरूरी उपकरण (Instrument for CSC)
– आपके पास कम से कम 2 कम्प्युटर होना चाहिए जिनमे 500 GB हार्डडिस्क और 1 GB RAM होना चाहिए.
– License युक्त Windows होना चाहिए.
– 4 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए.
– स्कैनर
– कम से कम 128 KBPS वाला इंटरनेट होना चाहिए.
CSC के लिए कैसे Apply करें? (Apna CSC online apply CSC Registration Process)
CSC के लिए आप Online Application कर सकते हैं. CSC के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा (https://register.csc.gov.in/) . यहाँ पर आपको “New VLE Regsitration” पर क्लिक करना होगा. यहाँ एक फॉर्म आएगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना है.
Form भरने के साथ ही आपको एक Application id दिया जाएगा. आपको उस आईडी को संभाल कर रखना है. क्योंकि इसी की मदद से आप CSC Application status check कर सकते हैं. CSC application status check करने के लिए आपको इसी csc website पर आना है.
यहाँ से form फ़िल करने के बाद अगर आपकी सारी जानकारी सही रही तो आपको 8 दिन के अंदर आपके login id और पासवर्ड मिल जाएंगे. इसके बाद से आप अपना CSC सेंटर चला सकते हैं.
Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?
VISA, Maestro और Rupay Card क्या है, इनके क्या फायदे हैं?
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
बिना Account खुलवाए कैसे बनवाए ATM, क्या है PNB Suvidha Prepaid Card?
QR Code क्या है, QR code कैसे बनाते हैं?
Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?
Good idea
good article thanks for sharing
csc registration
nice article…thanks for sharing
csc registration
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।