Credit Card Block : क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर क्या करें?

कई लोग अपने आगामी खर्चों के लिए Credit Card ले लेते हैं. कई सारे वित्तीय संस्थान इन्हें आसानी से इशू भी कर देते हैं. Credit Card Use करना भी काफी आसान होता है. लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब आपका क्रेडिट कार्ड चोरी (Credit Card Stolen) हो जाता है. तब कोई भी व्यक्ति आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकता है या फिर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. यदि आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत कुछ जरूरी एक्शन लेना चाहिए. जिससे कोई दूसरा व्यक्ति क्रेडिट कार्ड से आपको नुकसान न पहुंचा पाये.

Credit Card क्या है? | What is Credit Card?

क्रेडिट कार्ड आपके ATM Card Or Debit Card के तरह ही दिखने वाला एक कार्ड होता है. इसे किसी बैंक के जरिये या किसी वित्तीय संस्थाओं के जरिये इशू करवाया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड में आपको इन संस्थाओं द्वारा धनराशि की एक लिमिट दी जाती है जिसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. ये लिमिट महीने भर तक के लिए रहती है. महीने के अंत में आपने जितना भी खर्च किया है उसका पेमेंट आपको करना पड़ता है. यदि आप नहीं करते हैं तो ये संस्थान आपसे पेनल्टी वसूल करते हैं जो बहुत ज्यादा होती है. डेबिट कार्ड की मदद से जहां आप अपने अकाउंट में जमा पैसों को निकाल सकते हैं वहीं क्रेडिट कार्ड में आप उधार के रूप में एक निश्चित धनराशि हर महीने ले सकते हैं.

Credit Card चोरी होने पर क्या करें? | How to block Credit Card?

यदि गलती से भी आपका Credit Card Chori हो जाता है या फिर गुम हो जाता है तो आपका सबसे पहला काम अपने Credit Card Block करवाना होता है. कार्ड के चोरी हो जाने या गुम जाने पर तुरंत इसे ब्लॉक करवाएँ. ब्लॉक करवाने के लिए जिस बैंक या संस्थान से आपने क्रेडिट कार्ड लिया है उस संस्थान के हेल्पलाईन नंबर पर कॉल करें और कार्ड चोरी होने की शिकायत दर्ज कराएं. वे कार्ड होल्डर की कुछ डिटेल्स लेंगे. जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. वैसे कंपनी द्वारा आपको ये बताया जाता है कि आप किन-किन तरीकों से कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. जैसे SMS भेजकर या फिर Internet Banking के जरिये. यदि आप कार्ड को ब्लॉक कर देते हैं तो ये चोरी होने के बाद के लेन-देन को रोक देता है. इससे कार्ड का दुरुपयोग नहीं होता है.

कार्ड को ब्लॉक करने के बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में क्रेडिट कार्ड चोरी होने की शिकायत जरूर करनी चाहिए. तथा एफ़आईआर के कॉपी अपने पास सबूत के रूप में रखनी चाहिए. ये शिकायतकर्ता को संभावित दुरुपयोग और धोखाधड़ी से बचाती है.

क्या बिना पिन के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले जा सकते हैं? | Disadvantage of Credit Card

कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि क्या बिना पिन के Credit Card से पैसे निकाल पाना संभव है. तो इसका जवाब है हाँ यदि कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड चोरी करता है तो वो बिना पिन के आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता है. उससे शॉपिंग कर सकता है. ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है. गुम हुए क्रेडिट कार्ड से आसानी से 2000 रुपये तक की ख़रीदारी की जा सकती है. RBI के नए नियमो के मुताबिक 2000 रुपये तक की ख़रीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड में पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सुविधा को कांटैक्टलैस पेमेंट के लिए शुरू किया गया था.

इन सभी के अलावा यदि आप किसी इन्टरनेशनल होटल में जाते हैं तो वहाँ भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत नहीं होती है. विदेशों में आप International Credit Card के साथ बिना किसी पिन के इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी के अलावा इन्टरनेशनल आउटलेट पर शॉपिंग करने पर भी यदि आप पेमेंट करेंगे तो आपको पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्रेडिट कार्ड के चोरी होने से क्या नुकसान होगा?

मान लीजिये आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है. तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. जैसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये प्रतिमाह की है. आपका कार्ड चोरी हो गया और आपने उसे ब्लॉक भी नहीं करवाया. ऐसी स्थिति में जिस व्यक्ति को कार्ड मिला है. वो किसी इन्टरनेशनल होटल या आउटलेट पर गया. जहां पेमेंट करने के लिए उसे पिन की जरूरत नहीं है और उसने 1 लाख रुपये का पेमेंट कर दिया. तो ऐसी स्थिति में ये पेमेंट आपको ही जमा करना होगा क्योंकि खर्च आपके कार्ड से हुआ है. अगर आप समय रहते अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा देते हैं और एफ़आईआर कर देते हैं तो आप इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ पैसा कैसे कमाती है? | How Credit Card Company Earn Money?

क्रेडिट कार्ड कंपनीय सीधे तौर पर पैसा आपके द्वारा की गई गलतियों से कमाती हैं. क्रेडिट कार्ड होने पर लोग बिना सोचे-समझे शॉपिंग करते हैं क्योंकि उन्हें शॉपिंग करते वक़्त पैसा अपनी जेब से नहीं देना पड़ता है. उन्हें पता है कि महीने के अंत में पेमेंट करना है और तब तक वे किसी न किसी तरह का जुगाड़ कर ही लेंगे. ऐसा ही सोचकर अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं.

अब जब उनका पेमेंट करने का समय आता है तो अधिकतर लोग समय पर पेमेंट नहीं कर पाते. जिस वजह से वित्तीय संस्थान उन पर मनचाहा ब्याज लगाते हैं. अगर आप कुछ महीनों तक इसे नहीं भर पाते हैं तो ये राशि दोगुनी और तीन गुनी तक हो जाती है. इसी सिद्धान्त पर काम करते हुए ये कंपनियाँ अच्छा पैसा कमाती हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड चलाने के लिए ये वार्षिक चार्ज लेते हैं और भी कई छुपे हुए चार्ज होते हैं जिनकी मदद से ये अच्छी कमाई करते हैं.

Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?

Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?

Credit Card के एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो न करे ये काम

क्रेडिट कार्ड लेना और नहीं लेना आपकी चॉइस है लेकिन इसका इस्तेमाल आपको बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए. यदि आपकी आदत है कि आप लोगों को सही समय पर पेमेंट नहीं देते हैं तो आपको इसे बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए. क्योंकि ऐसे में आप कर्ज के जंजाल में फंस जाएंगे. यदि आप सही समय पर लोगों को पेमेंट करते हैं तो आप इसे ले सकते हैं. ये आपके बहुत काम आएगा. लेकिन फिर आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *