India Post Office Recruitment 2021 – GDS Vacancy 4000+ पदों पर निकली भर्ती

Post Office Recruitment 2021 कई युवाओं का सपना होता है कि उनकी सरकारी नौकरी हो लेकिन आजकल सरकारी नौकरी (Government Job) पाना बेहद कठिन हो गया है. आज के समय मेँ किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए आपको पहले एक्जाम देना होता है और काफी सारी नौकरियों के लिए आपको इंटरव्यू भी देना होता है. इसके बाद कहीं जाकर बड़ी मुश्किल से सरकारी नौकरी मिलती है. लेकिन कैसा हो कि न तो आपको कोई एक्जाम देना पड़े और न ही कोई इंटरव्यू देना पड़े और आपको सरकारी नौकरी मिल जाए. कुछ इसी तरह की (Government Job Post Office) सरकारी नौकरी पोस्ट ऑफिस लेकर आया है.

पोस्ट ऑफिस की नौकरी India Post Office Recruitment

पोस्ट ऑफिस साल 2020 के आखिर में करीब 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती (Recruitment) लेकर आया है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको न तो कोई एक्जाम देना है और न ही कोई इंटरव्यू देना है. आपको इसे पाने के लिए बस एक फॉर्म भरना है. इसके बाद तय चयन प्रक्रिया के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा. पोस्ट ऑफिस ने जिन 4000 पदों पर वेकेन्सी जारी की है वो पद ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के हैं. इसके अलग-अलग सर्किल में कुल 4000 से भी ज्यादा पद रिक्त हैं जिन्हें भरने के लिए ये Vacancy जारी की गई है.

ग्रामीण डाक सेवक योग्यता Gramin Dak Sevak Qualification

ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS Recruitment 2020) यानि जीडीएस 2020 भर्ती के लिए आपसे कुछ योग्यताओं की मांग की गई है जिन्हें आप फॉर्म भरने से पहले ध्यान से पढ़ लें.

– जीडीएस 2020 का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होना चाहिए. आयु की गणना 21 दिसंबर 2020 के आधार पर की जाएगी.

– आयु सीमा में SC, ST, OBC वर्ग को तीन साल की छूट है साथ ही दिव्यांग को 10 साल की छूट है.

– आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए. इसमें उसके विषय हिन्दी, इंग्लिश और मैथ जरूर होना चाहिए.

– आवेदक को हिन्दी भाषा और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है. जैसे आप गुजरात सर्किल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको गुजराती भी आनी भी चाहिए.

– आवेदक के पास 60 दिनों का बेसिक Computer Training Certificate होना चाहिए.

जीडीएस 2020 चयन प्रक्रिया GDS 2020 Selection Process

जीडीएस 2020 के पदों पर आवेदन करने से पहले आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में जान लेना चाहिए.

जीडीएस 2020 में चयन प्रक्रिया में न तो कोई परीक्षा है और न ही कोई इंटरव्यू है. इस परीक्षा में चयन का आधार आपके दसवी के अंक होंगे. चयन के लिए इसमें जब फॉर्म भरना खत्म हो जाएंगे तब सभी आवेदकों के दसवी के मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी जिसमें जिन आवेदकों के दसवी में सबसे ज्यादा अंक होंगे वे नौकरी पाने के हकदार होंगे.

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी Gramin Dak Sevak Salary

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जीडीएस पदों के लिए 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अंतर्गत यदि उनका सिलेक्शन बीपीएम पदों पर होता है उन्हें 12 हजार से 14,500 रुपये वेतन मिल सकता है.

GDS Vacancy की जानकारी

पोस्ट ऑफिस द्वारा निकली गई ये वेकेंसी गुजरात और कर्नाटक सर्किल के लिए है. इस पर आप 21 दिसंबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 है. अगर आप इसके नोटिफ़िकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर आवेदन करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (https://appost.in/gdsonline/Home.aspx) पर क्लिक करके जा सकते हैं.

जीडीएस पद के लिए जरूरी शर्ते Conditions Required for the Post of GDS

जीडीएस पद को पाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ जरूरी शर्तों को मानना होगा.

1) पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को एक माह के अंदर संबन्धित ब्रांच या पोस्ट ऑफिस वाले गाँव में रहने का प्रमाण पत्र देना होगा.

2) पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ये प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके पास आय का एक और स्त्रोत है. यानि कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए सिर्फ डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं रहेगा.

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

Student के लिए है उपयोगी यह APP

बिना पैसे दिए इंटरनेट पर Best Education Course ओर कई Free Services

NIOS की जानकारी,एडमिशन, कोर्स, 10th 12th एनआईओएस एग्जाम

3) GDS-BPM पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए निर्धारित गाँव में पोस्ट ऑफिस के संचालन के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. ये काम आपको चयन के 30 दिनों के भीतर करना होगा. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *