भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. किसी भी व्यक्ति को अपने शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में है. काफी लोग इस शंका में है की अगर उन्हें कोरोना है तो उन्हें पता कैसे चलेगा. इसके लिए Jio ने Microsoft के साथ मिलकर एक टूल बनाया है. इसकी मदद से आप कोरोना के लक्षणों को चेक कर सकते हैं.
जियो ने कोरोना के लक्षणों की जांच करने के लिए एक नया टूल लॉंच किया है. इसका नाम Jio Together Tool है. इसे जियो ने माइक्रोसॉफ़्ट के साथ मिलकर बनाया है. इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जियो का सिम और My Jio App का होना जरूरी है. ये दोनों अगर आपके पास हैं तो आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं की किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं है.
जियो का Jio Together tool कोरोना के मरीज का पता लगाने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछता है.
– ये टेस्ट किसके लिए करवा रहे हैं?
– आपका जेंडर पूछा जाएगा. यानि आप पुरुष, स्त्री या अन्य है?
– आपकी उम्र पूछी जाएगी.
– आपको बताई गई बीमारी जैसे अस्थमा, डायबिटीज़, हार्ट डिसिज आदि में से कुछ है.
– पिछले 14 दिनों में आपने चीन, इटली, स्पेन, ईरान, यूरोप, मिडिल ईस्ट, साउथ एशिया जैसे देशों की यात्रा की है.
– आप या आपके परिवार में कोई जिसने भारत में यात्रा की हो और उसे सर्दी, खांसी बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण 14 दिन से हो?
– आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पिछले 14 दिनों में आया हो.
– क्या आपको बुखार है?
– क्या आपको सिरदर्द है?
– क्या आपको कफ और खांसी है?
– क्या आपको ठंड लग रही है?
– क्या आपके गले में खराश है?
– क्या आपको सांस लेने में तकलीफ है?
– क्या आपकी आवाज में कोई बदलाव है?
इन प्रश्नों के आधार पर ये ऐप आपको बताएगा की आपको कोरोना का कितना खतरा है. किसी भी व्यक्ति को इस तरह के लक्षण हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. इसके अलावा आप कोरोना की सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर (Central helpline number) +91-11-23978043 पर कॉल करके इसकी जानकारी दें. ताकि आपको सुरक्षित आपके घर से अस्पताल तक इलाज के लिए ले जाया जा सके.
कोरोना टेस्ट सेंटर
अगर किसी व्यक्ति को लग रहा है की उसे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं तो वो अपने राज्य में मौजूद कोरोना सेंटर पर जाकर अपना टेस्ट करवा सकता है. इस टूल में उन सेंटर की पूरी लिस्ट है. आपको इसमें बस अपना राज्य सिलेक्ट करना है और आपके राज्य में किस जगह पर कौन सा कोरोना टेस्टिंग सेंटर है उसके बारे में आपको पता चल जाएगा.
कोरोना हेल्पलाइन नंबर
कोरोना हेल्पलाइन नंबर की भी सारी जानकारी इस टूल में मौजूद है. इसमें नेशनल हेल्पलाइन नंबर से लेकर हर राज्य का कोरोना हेल्पलाइन नंबर है. कुछ जरूरी नंबर इस प्रकार हैं.
कोरोना नेशनल हेल्पलाइन नंबर : 1075
कोरोना सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर : +91-11-23978043
माय गवर्नमेंट व्हाट्सएप नंबर : +91 90131-51515
#CoronaTrackerApp कोरोना के मरीजों को ट्रैक करेगा CoWin-20
Coronavirus (COVID-19) से जुड़ी अफवाह दूर कर रहा भारत सरकार और WHO का चैटबोट
Coronavirus disease (COVID-19) के संकट में आपकी मदद करेंगे ये Mobile Apps
Work from Home Plan : Jio ,Vodafone, Airtel और BSNL के प्लान
Finance Minister की घोषणा, कोरोना Lockdown में GST, Income Tax और बैंक के नियम