MP Online KIOSK Registration Kaise Kare आज के समय में हर व्यक्ति अपनी Education पूरी कर अच्छी से अच्छी जॉब हासिल करना चाहता है लेकिन सबसे व्यक्तियों को जॉब मिलना शायद मुश्किल है कहीं व्यक्ति अपना खुद का भी Business प्रारंभ कर देते हैं.
एजुकेशन पूरी करने के बाद कई व्यक्ति Mp online (एमपी ऑनलाइन ) प्रारंभ करें अपनी जीविका को चलाते हैं हालांकि कई व्यक्तियों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि एमपी ऑनलाइन किस तरह शुरू किया जाता है या Mp online के लिए Registration किस तरह से किया जाता है आज हम आपको एमपी ऑनलाइन किस तरह शुरू किया जाता है कि आप किस तरह से Mp online का रजिस्ट्रेशन किया जाता है विस्तार से बताएंगे.
Contents
एमपी ऑनलाइन क्या है?- About MPOnline – MPOnline लिमिटेड
MP Online Portal नागरिकों को प्रभावी ढंग से Online Services को सरल तरह से पहुंचाने का एकमात्र साधन है MP Online एक तरह का Business भी है जिससे कई व्यक्ति अपनी जीविका चला रहे हैं MP Online Limited के साथ नागरिकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक तरह का अनुबंध(contract) किया जाता है जिसके तहत हर कोई एमपी ऑनलाइन से आवेदन कर सकते हैं Online Service मुहैया कराने के लिए Mp Online Operator को सेवाओं के लिए एक निर्धारित शुल्क प्रदान (Fixed fee payment) किया जाता है जिसका निर्धारण संचालक को सेवा शुल्क का निर्धारण Madhya Pradesh Government की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति, Secretary एवं Information technology की द्वारा किया जाता है.
एमपी ऑनलाइन अधिकृत कियोस्क स्थापित करने संबंधी जानकारी – MPOnline Authorized KIOSK Information
आवेदक द्वारा MP Online Limited से नागरिकों को Online Services उपलब्ध कराने के लिए एक Agreement के अंतर्गत Authorized किया जाता है एमपी ऑनलाइन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है.
फिजिकल इनफॉरमेशन – Physical information
आवेदक का कम से कम High School Passed होना अनिवार्य है
आवेदक को computer Practical knowledge होना जरूरी है
महत्वपूर्ण दस्तावेज – Important documents For MPOnline Authorized KIOSK
-Pan Card
-Aadhaar card(Verify base number from mobile number)
-House Electricity bill
-Bank account number
-दुकान का गुमास्ता (Gumasta License) (स्थापना का पंजीयन प्रमाण पत्र) होना अनिवार्य है
-E mail ID
-Personal Mobile Number
-दुकान के दस्तावेज
-Shop का Electricity bill
-Shop के अंदर और बाहर की Photos
-दुकान के लिए जरूरी सामान – Shop Accessories
-Computer Setup
-Printer,
-Scanner
-Broadband Internet Connection
-Byometric device etc.
कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान – Payment of Kiosk Registration Fee
Mp online में Application देने के बाद आवेदक को Registration fee के तौर पर Online Payment करना होता है ऑनलाइन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है शहरी क्षेत्र (Urban area) के लिए पंजीयन शुल्क 3000 रुपए (GST अतिरिक्त) एवं ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) हेतु पंजीयन शुल्क 1000 रुपए (GST अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है.
नोट : Payment हो जाने के बाद किसी भी दशा में Registration fee की राशि वापस नहीं की जाएगी
एमपी ऑनलाइन का आईडी पासवर्ड कैसे मिलेगा – How to get User ID password for MP online Login
पंजीयन शुल्क का भुगतान कर देने के बाद आवेदक को Kiosk id और Password ओर अन्य जानकारी उनके द्वारा Registered किए गए Mobile Number एवं E-Mail ID पर Automatic प्राप्त हो जाएगी.
ई-स्टाम्प पर कियोस्क अनुबंध – Mponline Kiosk E-stamp Agreement
आवेदक को Mp online के लिए 500 रुपए के स्टांप पर किओस्क अनुबंध कराना जरूरी है यह पूरी Process online होगी जिसमें Class 2 Digital Signature Certificate के द्वारा अनुबंध पर Kiosk Operator के Signature होंगे अनुबंध की पूर्ण प्रक्रिया होने के बाद ही संचालक MP ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं को नागरिक को तक ऑनलाइन पहुंचा सकता है.
सामान्य शर्तें – General terms MP Online
एमपी ऑनलाइन स्थापित करने के लिए आवेदक के पास स्वयं की या किराए की 10X10 Square feet की एक Shop या Office होना आवश्यक है.
किओस्क सिर्फ उसी स्थान के लिए अधिकृत किया जाएगा जहां पर किसी तरह की कोई भी असामाजिक गतिविधियों ना हो.
-Kiosk के स्थान पर नागरिकों के लिए आने जाने की सुविधा हो उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो
-Kiosk संचालक को नागरिको हेतु बैठने एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा करानी होगी.
-Kiosk या Mp online का संचालन नियमानुसार नहीं करने पर या फिर गलत जानकारी देने पर Kiosk allotment Canceled करने का अधिकार एमपी ऑनलाइन को होगा.
-Kiosk का संचालन किसी एक निर्धारित स्थान पर करना अनिवार्य है दो स्थानों से संचालन ना करें.
-Kiosk संचालक किसी भी नागरिक को सेवा प्रदान करने के बाद सिर्फ निर्धारित शुल्क ही ले सकता है.
-Mp online operator को हर महीने Minimum 200 Transaction करना अनिवार्य है.
-साल में यदि आपने निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं किया होगा तों एमपीऑनलाइन के पास कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार होगा.
एमपी ऑनलाइन के लिए आवेदन कैसे करें – How to apply for MP online
आवेदक को एमपी ऑनलाइन में आवेदन देने के लिए ऑनलाइन सुविधा का सहारा लेना होगा क्योंकि अभी यह सुविधा ऑफलाइन उपलब्ध है नहीं है. आवेदक ऑनलाइन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to register MP online
MP online पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक तो एमपी ऑनलाइन के पोर्टल http://www.mponline.gov.in पर जाना होगा.
Mp online के पोर्टल पर किओस्क नागरिक हेतु मैं जाकर New kiosk के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप Kiosk के लिए आवेदन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एमपी ऑनलाइन की कई Term and condition Show होगी जिन्हें जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए आपको Next पर क्लिक करें.
अंत में आपके सामने एक चेक बॉक्स बना होगा जिसके आगे लिखा होगा यदि आपने दिशा-निर्देशों को पढ़कर समझ लिया है तो यहाँ टिक करें- उसे टिक कर verify कर दे.
वेरीफाई करने के बाद आपके सामने Application Form Open हो जाएगा जो 6 Step में होगा जिसमें आपको अपनी सभी Details सही-सही फील करनी है.
-Application details
-Shop detail
-Asset details
-Attachment
-Disclaimer
-Security check
आप हिंदी या Engilsh दोनों भाषाओं में Application Form भर सकते हैं.
एप्लीकेशन डिटेल: Application Details में आपको अपनी पर्सनल डिटेल फील करनी होगी.
अपनी दुकान या ऑफिस की जानकारी: जिस तरह आपने एप्लीकेशन डिटेल को भरा है उसी तरह शॉप की भी सही सही जानकारी यहां भरें.
एसेट डिटेल : Asset details मैं आपको अपने Internet connection का चुनाव करना होगा, जिसके पास आपकी शॉप में Computer कितने हैं Scanner/Printer/webcam कितने हैं Biometric SDevice है या नहीं Power Backup Device है या नहीं शॉप में कंप्यूटर ऑपरेटर है या नहीं है तो कितने हैं इन सभी बातों का उल्लेख करना आवश्यक है.
अटैचमेंट: Attachment में आपको Upload photo पर क्लिक कर आवेदक की फोटो अपलोड करना है दूसरी बार आपको अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी और तीसरी बार अपने शॉप का बिजली के बिल की फोटो अपलोड करना होगी अंत में सबमिट पर लिख कर दीजिए और जो popup आएगा उससे OK कर दीजिए
डिस्क्लेमर: Disclaimer मैं बने बॉक्स पर टिक कर दे.
सिक्योरिटी चेक: Security के लिए आपने जो ऊपर अपना मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक OTP आएगा ओटीपी को Verified कर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए
आपका आवेदन सबमिट हो गया है Submit पर क्लिक करने के बाद आप के सामने आपके द्वारा दी गई Profile आ जाएगी जिसमें ऊपर की तरफ Application number भी आपको मिल जाएगा Email आपकी ईमेल आईडी पर और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ गया होगा.अब आपको आवेदन सत्यापित करना होगा जिसके लिए एक बार फिर http://www.mponline.gov.in पर जाना होगा.
यूआरएल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Mp online का Main Page ओपन होगा जहां पर किओस्क नागरिक हेतु में आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना है. वहां आपसे आपका आवेदन नंबर पूछा जाएगा उस बॉक्स में अपना आवेदन नंबर टाइप करें Gate status पर क्लिक करें.
आपके सामने आपके द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी आ जाएगी फोर प्वाइंट के ऑप्शन शुल्क का भुगतान आपने पहले नहीं किया है इसलिए वहां पर लंबित लिखा हुआ आ रहा है अब आपको छूट का भुगतान करना होगा Pay now पर क्लिक करके आप Online Payment Process पर पहुंचेंगे जिस तरह चाहे पेमेंट कर सकते हैं.
अब आप अपनी MP Online Kiosk ID Login करें, जब आप पहली बार एमपी ऑनलाइन लॉगइन करेंगे तो स्क्रीन पर एग्रीमेंट का एक मैसेज शो होगा.
आपको एक Signature Dongle के साथ 500 रुपये का एक Stamp Paper बनाना होगा जिसे आपको अपलोड करना पड़ेगा इसके बाद सबसे नीचे बने चेक बॉक्स पर टिक कर क्लिक फॉर Digital Signature पर क्लिक करें.
2 तरह से Digital Signature कर सकते हैं डोंगल के जरिए भी और PDF file के जरिए आप दोनों में से कोई सा एक ऑप्शन चुनकर डिजिटल सिगनेचर करें.
एक बार अपनी आईडी लॉगइन करें जब आप आईडी लॉगइन करेंगे तो आपके सामने New user id और Password का एक Option होगा यदि आप चाहें तो आसान आईडी और पासवर्ड वहां लिख सकते हैं ताकि आपको आसानी से याद नया यूजर आईडी पासवर्ड बनाने के बाद वापस आप Kiosk पर चले जाएंगे एक बार पुनः आपको लॉग इन करना होगा क्योंकि आपने अपना यूजर आईडी और पासवर्ड चेंज किया है
इनफॉरमेशन सत्यापित – Information verified for Mp Online
आपके सामने जानकारी सत्यापित का एक ऑप्शन होगा वहां पर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वह सही है या नहीं आपके इस नंबर पर एक और OTP जनरेट होगा जिसे यहां पर एंटर करना होगा OTP जनरेट करने के बाद आप उसे यहां टाइप करें सत्यापित पर क्लिक कर अपनी जानकारी को सत्यापित करें.
आपके सामने पूरा विवरण आ जाएगा जैसे कि उसका विवरण किओस्क के बैंक खाते की जानकारी अटैचमेंट और दूसरी चीजें Kiosk Bank Accounts की जानकारी में आपको अपने Bank Account Details को एंटर करना होगा.
अब आपको Shop या Office के अंदर की और दुकान के बाहर की दोनों फोटो ऑपरेटर की Photo Attachment में अटैच करनी है.
अंत में घोषणा पर टिक कर सबमिट पर क्लिक कर दें.
Mp Online Portal पर Registered हो चुके हैं अब आप एमपी ऑनलाइन की सुविधाओं और customer तक पहुंचा सकते हैं.
CSC Registration : CSC सेंटर कैसे खोलने, Onlinee CSC के लिए कैसे Apply करें?
Online Complaint दर्ज करने के लिए कर सकते है ये काम
Online Kaam Karne Ke Liye Important Software
नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी
पुलिस कैसे फोन को track करती है
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!
ये 5 Apps जिनसे हो सकती है एक्स्ट्रा इनकम : वारेन बफेट ने दी थी सलाह
Online Check करे की आपका Bank Account आधार कार्ड से लिंक है या नहीं
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
Online Apply for Color Full Voter ID Card
sir aapne sahi jankari di ha
thanks for your post
we are happy to post like this MP Online Kiosk Registration Form
2020 me mp online ka aaply registration kb hoga