RTE Admission MP 2022-23 बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले ये हर बच्चे का अधिकार है और इसके लिए सरकार काफी प्रयास भी कर रही है. देश मे बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए देश मे कई सारे सरकारी स्कूल खुले हैं. सरकार इसके अलावा Free Education के लिए कई प्रयास कर रही है जिसमे RTE यानि Right to Education भी शामिल है. RTE क्या है, RTE Madhya Pradesh Admission 2022-23 के लिए कैसे आवेदन करते हैं, RTE Admission 2022-23 मे क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगते हैं ये सारी जानकारी आप इस लेख मे देखेंगे.
Contents
क्या है RTE (What is RTE reservation?)
RTE का पूरा नाम Right to Education यानि शिक्षा का अधिकार है. इसके मुताबिक अगर आप गरीबी रेखा से नीचे यानि BPL परिवार श्रेणी या फिर अनुसूचित जाति/ जनजाति मे आते हैं तो आप अपने नजदीकी प्राइवेट स्कूल मे बच्चों को फ्री मे पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमे आपके बच्चे को मुफ्त शिक्षा मिलती है. इस योजना के माध्यम से आप अपने बच्चे को एक अच्छे स्कूल मे मुफ्त पढ़ा सकते हैं.
RTE के लिए पात्रता (What is RTE Category?)
RTE के अंतर्गत निम्न पात्रताएं हैं
- वंचित समूह जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति मे आते हैं
- कमजोर वर्ग जो BPL परिवार के अंतर्गत आते हैं.
- महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा रजिस्टर अनाथ बच्चे
- HIV ग्रस्त बच्चे.
- कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ बच्चे का विवरण बच्चे के माता-पिता / अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र
RTE के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (RTE Admission Documents)
RTE Admission 2022-23 Madhya Pradesh मे अप्लाई करने के लिए आपका ऊपर बताई गई किसी एक श्रेणी मे होना अनिवार्य है तभी आप इसके लिए योग्य माने जाएंगे. इसके अलावा आपको ये साबित करने के लिए निम्न प्रमाण पत्र भी बताने होंगे.
1. वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति के लिए राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार के लिए संबंधित पट्टा या वन अधिकार अधिनियम के तहत जारी अधिकार पत्र, निःशक्तता वाले बच्चों के लिए 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता का चिकित्सीय प्रमाण पत्र या उपरोक्त सभी के लिए किसी अन्य शासकीय दस्तावेज में दर्ज जानकारी के आधार पर प्रवेश।
2.कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल./ अंतयोदय कार्ड मान्य।
3. महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्चे
4. HIV ग्रस्त केटेगरी का है तो जिला मेडिकल वोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र
RTE के लिए कैसे आवेदन करें? (How to Apply for RTE Admission 2022-2023)
RTE के लिए अगर आपके पास सारे डॉक्युमेंट्स हैं तो आवेदन करना काफी आसान हो जाता है. इसमे आपको एक बात और बता दें की आपके आवेदन करने के बाद आपका एडमिशन हो जाए इस बात की कोई निश्चितता नहीं है क्योंकि स्कूल लॉटरी के जरिये अपनी स्कूल मे उपलब्ध सीट पर एडमिशन करता है. RTE मे एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसकी प्रोसेस काफी आसान है.
– सबसे पहले तो आपको RTE की आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Default.aspx पर जाना होगा.
– यहाँ आप RTE Admission के होम पेज पर पहुच जाते हैं.
– इसके बात आपको ‘नया’ के अंदर ‘RTE online lottery‘ पर क्लिक करना होगा.
– यहाँ पर आप अपना विवरण देकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
– RTE Online Form Fill की Process पूरी होने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना है.
– आवेदन के दौरान ध्यान रखें की आप सिर्फ अपने पास के स्कूल के लिए Apply कर सकते है.
RTE Admission 2022-2023 के बारे मे अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। –
सत्र 2021-22 के लिए RTE अधिनियम के अन्तर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में Online Admission Process की समय सारणी यहा देखे
Notification RTE Time Table Circular Details-2022-2023
आवेदन प्रारूप, आवश्यक दस्तावेज़ एवं प्रक्रिया
Admission – आवेदन प्रक्रिया – आनलाइन लाटरी
Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?
Project Manager Kaise Bane, सैलरी और करियर स्कोप कितना है?
Best Pension Plan: बुढ़ापे का सहारा बनेगी पेंशन, इन 5 योजनाओं में करें निवेश
8th Pass हैं तो लें Post Office Franchise, होगी तगड़ी कमाई